Header Ads Widget

Parts of A Computer | Basic of Computer knowledge- 2nd Part

नमस्ते दोस्तों,
स्वागत है आपका SHARDE MAA साईट में 

Parts-of-A-Computer-Basic of-Computer-knowledge-2nd-Part

दोस्तोंBASIC OF COMPUTER KNOWLEDGE का ये दूसरा अध्याय है जिसमें हम COMPUTER के सभी महत्वपूर्ण भाग से परिचित होंगे और उनके बारे एक-एक कर जानेगे और तो आइये शुरू करते हैं:-

आज का अध्याय 👇

PARTS OF COMPUTER ?

दोस्तों, COMPUTER के 5 मुख्य भाग हैं जिनको एक साथ तकनीकी रूप से जोड़कर COMPUTER को पूर्णतः उपयोग के लिए तैयार किया जाता है आइए उन सारे मुख्य भाग के बारे में जानें:- 
  • CPU.
  • MONITOR 
  • KEYBOARD 
  • MOUSE 
  • UPS


CPU. क्या है ? | FULL FORM OF CPU.


Cpu-central-processing-unit.png


  • दोस्तों, CPU. का FULL FORM है CENTRAL PROCESSING UNIT,
  • CPU को COMPUTER BRAIN कहा जाता है हिंदी में इसे हम COMPUTER मष्तिष्क कह सकते हैं, COMPUTER के सम्पूर्ण सिस्टम को संचालित करने में सबसे बड़ा योगदान CPU. का ही होता है
  • आमतौर पर लोग COMPUTER के सामने रखे हुए बड़े से BOX को CPU. कहते हैं जब की वो CPU BOX है जिसके अन्दर एक MOTHERBOARD होता है और उसमें CPU. लगा होता है जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है, चुकी COMPUTER का एक महत्वपूर्ण भाग है CPU और वह MOTHERBOARD के अन्दर लगा रहता है और MOTHERBOARD भी CPU. के अंदर ही लगा होता है इसीलिए लोग आमतौर पर CPU BOX को ही CPU. कहते हैं।
  • CPU BOX में CPU. के अलावा और भी कई सारे महत्वपूर्ण उपकरण लगे होते हैं जैसे - MOTHERBOARD, HARD DISC, RAM आदि।

MONITOR क्या होता है ?

What-is-monitor-?


  • COMPUTER MONITOR ठीक हमारे घरों में मौजूद TV. जैसा ही दिखता है लेकिन यह TV. से काफी भिन्न होता है इसी के द्वारा हम COMPUTER में किसी कार्य को देखते हुए उस कार्य को बेहतर ढंग से कर पाते हैं बिना इसके हम COMPUTER में कोई भी कार्य बिल्कुल नहीं कर सकते।
  • COMPUTER MONITOR एक OUTPUT DEVICE है जिसके द्वारा COMPUTER हमें हमारे द्वारा दिए गए आदेश (COMMAND) के अनुसार ही हमारे सामने परिणाम को प्रकट करता है, और फिर हम उस परिणाम को अपने COMPUTER के MONITOR में स्पष्ट रूप में देख पाते हैं।
  • COMPUTER MONITOR का काम आमतौर पर कंप्यूटर में होने वाली सभी गति विधि को प्रदर्शित करना होता है, MONITOR वे सारे गति विधि को अनेक माध्यम (MEDIUM) से हमारे सामने प्रदर्शित करता है जैसे - TEXT MEDIUM, IMAGE MEDIUM, AUDIO MEDIUM, VIDEO और ANIMATION MEDIUM आदि।
MONITOR के और भी कई नाम हैं जैसे:-
  • VDU - VISUAL DISPLAY UNIT,
  • TFT - THIN FILM TRANSISTOR 
  • CRT MONITOR - CATHODE RAY TUBE 
  • DISPLAY &
  • COMPUTER SCREEN.

COMPUTER KEYBOARD क्या होता है ?

shardemaa-computer-keyboard


  • दोस्तों, COMPUTER के साथ PLASTIC से बने आयताकार आकृति जैसा दिखने वाला एक BOARD होता है जिसमें ALPHABETICAL, NUMERICAL और कुछ अन्य मिलाकर कुल 101 से 104 प्रकार के बटन पिरोए गए होते हैं उसे ही हम COMPUTER KEYBOARD कहते हैं।
  • इस KEYBOARD का उपयोग हम DESKTOP COMPUTER और LAPTOP COMPUTER दोनों के लिए ही कर सकते हैं।
  • दोस्तों, COMPUTER KEYBOARD तकनीकी रूप से एक INPUT DEVICE है जिसके द्वारा हम अपने आदेश ( COMMAND) को COMPUTER में INPUT करते हैं जिसके आधार पर COMPUTER कार्य करती है।

COMPUTER MOUSE की संक्षिप्त जानकारी 

Computer-mouse-ka-parichay

  • दोस्तों, COMPUTER MOUSE शब्द में MOUSE का हिंदी अर्थ है चूहा और चूहा कि तरह ही दिखने के कारण मात्र से ही इस DEVICE का नाम MOUSE रखा गया है, इसे हम COMPUTER MOUSE कहेंगे।
  • COMPUTER MOUSE तकनीकी रूप से एक POINTING DEVICE है जो COMPUTER में POINT OUT कर INSTRUCTIONS देने का कार्य करती हैं इसके लिए माउस में एक LEFT बटन और दूसरा RIGHT बटन है इसके अलावा तिसरा CENTER SCROLL BUTTON बटन मौजूद है, इन तीनों बटन का उपयोग हम अलग अलग कार्यों के लिए करते हैं जिसे हम आगे सीखेंगे
  • MOUSE के साथ एक ARROW जुड़ा होता है, MOUSE को घुमाते हुए हम उस ARROW को अपने COMPUTER के स्क्रीन में अपने द्वारा चुने गए स्थान पर केन्द्रित करते हैं अर्थात POINT OUT करते हैं और फिर क्लिक करते हैं इसे ही INSTRUCTIONS देना कहा जाता हैं

COMPUTER UPS. की संक्षिप्त जानकारी

Computer-ups.
 
  • दोस्तों, UPS का FULL FORM है - UNINTERRUPTIBLE POWER SUPPLY, जिसका शाब्दिक अर्थ है- निर्बाध बिद्ध्युत आपूर्ति या अबाधित बिजली पूरक,
UPS एक निर्बाध बिजली आपूर्ति उपकरण है, इसके उपयोग से हमारे COMPUTER SYSTEM को तीन प्रमुख लाभ प्राप्त होते हैं आइये उनके बारे में जानें :-
  • PROTECT FROM SHUTDOWN - कंप्यूटर को मिलने वाली बिजली यदि मुख्य स्रोत्त से कट जाए तो UPS हमें ऐसी स्थिति में हमारे कंप्यूटर को अचानक बंद होने से रोकता है जिससे तकनिकी रूप से COMPUTER SYSTEM सुरक्षित रहता है और सुचारू ढंग से चलता रहता है
  • PROTECT ALL DEVICES AND TASKS - कंप्यूटर को मिलने वाली बिजली यदि मुख्य स्रोत्त से अचानक कट जाए तो ऐसे स्थिति में UPS में मौजूद बैटरी बेकप की वजह से UPS हमें COMPUTER और उससे जुड़े उपकरणों को बारी-बारी से बंद करने और इसके अलावा COMPUTER पर हो चुके घंटों के कार्य को सुरक्षित तथा व्यवस्थित करने का भी पर्याप्त समय देता है जिसके कारण COMPUTER सहित अन्य सारे उपकरण और हमारे घंटों के कार्य सुरक्षित रहते हैं
  • MAINTAIN FREQUENCY - कंप्यूटर को मिलने वाली बिजली जिस भी स्रोत्त से मिल रही है अचानक उसमें होने वाले उताड़ चढ़ाव और उससे FREQUENCY के बावजूद VOLTAGE को पूरी तरह नियंत्रित कर UPS हमारे COMPUTER को बराबर VOLTAGE प्रदान करता रहता है जिससे हमारा COMPUTER लम्बे समय तक तकनिकी रूप से पुर्णतः सुरक्षित रहता है
  • दोस्तों मेरी सलाह है कि चाहे भले ही आपके घर INVERTERS बैटरी सिस्टम लगा हो लेकिन फिर भी आप जब DESKTOP COMPUTER का उपयोग कर रहे हैं तो UPS का उपयोग अवश्य करें क्यों कि COMPUTER के लिए UPS से बेहतर FREQUENCY में भोल्तेज SUPPLY कोई अन्य उपकरण कभी नहीं कर सकता
  • दोस्तों, आज का अध्याय यहीं समाप्त होता है मिलते हैं अगले अध्याय ADDITIONAL DEVICE में तब तक आप इस अध्याय को दोहराएं और अच्छी तरह समझें और यदि इस पोस्ट अथवा साईट से सम्बन्धी कोई विचार हो तो आप हमें साइड में दिए गए ईमेल बॉक्स के माध्यम से उसे अवश्य शेयर करें।  
समाप्त
कृपया अगले अध्याय कि प्रतीक्षा करें, धन्यवाद