नमस्ते दोस्तों,
आपका SHARDE MAA साईट में हार्दिक स्वागत है


आपका SHARDE MAA साईट में हार्दिक स्वागत है
दोस्तों, आज हम इस पूरे पेज में AI से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को बड़ी सरलता से प्राप्त करेंगे, इसके अलावा हम सभी AI Technology के भविष्य में बढ़ते हुए अच्छे और बुड़े प्रभाव से भी परिचित होंगे जिनके बारे में हमारा जानना अति आवश्यक है तो आइए पढ़ते हैं :-
AI का FULL FORM क्या है ?
- दोस्तों AI का Full form है Artificial intelligence
AI (Artificial intelligence) का हिंदी अर्थ क्या है ?
- Artificial intelligence का हिंदी में शुद्ध अर्थ है ' कृत्रिम बुद्धिमत्ता
- दोस्तों, Artificial intelligence Technology को हम संक्षिप्त में हम AI कहते हैं, आज कल इस Technology की गूंज चारो ओर सुनाई दे रही है, हर जगह AI Technology पर चर्चाएं हो रही है आखिर इसमें ऐसी क्या खास बात है कि IT Sector में जहां देखो तो AI Technology पर ही बातें हो रही है, चर्चाएं कर रहे हैं, इसके परिणाम और दुष्परिणाम की बातें हो रही है, आइए इन सभी तथ्यों को बारी बारी से विस्तारपूर्वक समझते हैं :-
AI तकनीक कि परिभाषा क्या है? | What is the definition of AI
- AI Technology' मानव द्वारा निर्मित एक ऐसी तकनीक है जो मशीनों को मानवीय बुद्धि के अनुकूल व्यवहार करने में कुशल बनाती है जैसे- नइ चीजें सीखना, विश्लेषण करना, तार्किक रूप से प्रतिक्रिया देना इत्यादि
- AI Technology एक प्रकार की कंप्यूटरी विज्ञान है जो मशीनों को मानव जैसी बुद्धिमत्ता और सीखने की क्षमता प्रदान करने के लिए व्यवस्थित की गई है। AI टेक्नोलॉजी का मुख्य उद्देश्य मशीनों को स्वायत्त रूप से काम करने और निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।
AI तकनीक का आविष्कार किसने और कब किया ?
- AI (Artificial intelligence) तकनीक के जनक Jhon McCarthy है जिन्हें हम Father of AI कहते हैं, AI (Artificial intelligence) तकनीक का आविष्कार और महत्वपूर्ण विकास Jhon McCarthy ने Alan Turing, Marvin Minsky, Allen newel, Herbert A Simon के सहयोग से किया जो 1950 से 1956 के बीच का समय था। 1956 में इसका नाम Artificial intelligence रखा गया, जिसे हम हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं।
AI TECHNOLOGY अस्तित्व में कैसे आई ?
- दोस्तों, मनुष्य हमेशा से ही किसी भी काम को आसानी से करने और उसमें लगने वाले समय की बचत करने के बारे में सोचता रहा है इसी वजह से मनुष्य ने हर दौड़ में समय-समय पर अपने विभिन्न कार्य को करने खातिर कई सारे छोटे-बड़े आविष्कार करता आया हैं ऐसे मनुष्यों को हम आविष्कारक या वैज्ञानिक कहते है,
- वैज्ञानिकों द्वारा किए गए ऐसे आविष्कार तो समय समय पर होते रहे हैं जिससे काम आसानी से हो जाए और समय की बचत भी हो लेकिन इससे एक कदम आगे जब वैज्ञानिकों ने यह सोचा कि क्यों ना एक ऐसा मशीन बनाया जाए जो मनुष्य की तरह ही सोच समझकर किसी काम को करे और मनुष्य की तरह ही किसी भी चीज को सीख सके और स्वयं को पहले से बेहतर कर सके तब जाकर विश्व के सामने AI जैसी प्रभावशाली तकनीक अस्तित्व में आई।
AI TECHNOLOGY कुल कितने प्रकार के होते हैं ?
AI Technology' मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं:
- AI APPLICATION SOFTWARE - इस AI SOFTWARE को किसी विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए बनाया जाता है,
- AI PROGRAMMING SOFTWARE - इस AI SOFTWARE को SOFTWARE DEVELOPER के कार्यों को आसान बनाने और कार्यों कि समीक्षा अर्थात जाँच करने के लिए बनाया जाता है,
- AI SUPPORT SOFTWARE - इस AI SOFTWARE को अपने ही प्रजाति अर्थात दुसरे AI SOFTWARE बनाने में मदद मिल सके इसके लिए बनाया जाता है।
CHAT GPT क्या है ?
- AI Technology 2018 से ही अपनी पहचान विश्वपटल पर बनाना शुरू कर चुकी थी लेकिन मार्केट में November 2022 को जब Chat GPT ने कदम रखा तो तब से ही AI Technology की प्रसिद्धि बड़ी तेजी से बढ़ गई और आज कि बात करें तो आज पूरे विश्व के सभी Sector में AI Technology द्वारा बनाई गई Chat GPT सिस्टम को लेकर चर्चाएं हो रही है।
- Chat GPT का Full form है Chat generative pre-trained transformer
- Chat GPT मुख्यतः एक AI Content Creator Software है जिसमें Command देकर किसी भी प्रकार का Content Create किया जा सकता है जैसे Articles, Images, Videos, Text to image, Image to video, Audio और Animation इसके अलावा Coding तक के जटिल कार्य को बड़ी सरलता से Chat GPT कर सकता है,
- Chat GPT पर जब कोई व्यक्ति किसी प्रकार का Search करता है तो वह इंटरनेट में मौजूद तमाम डाटा भंडार में से उपयुक्त डाटा को कलेक्ट कर उत्तर के रूप में प्रदर्शित करता है, Chat GPT की उत्तर प्रदर्शित करने वाली प्रणाली Google search से काफी भिन्न है जब आप किसी भी विषय पर गूगल में सर्च करते हैं तो गूगल आपके सामने उस Search से संबंधित कई सारे वेबसाइट को प्रदर्शित करता है जबकि Chat GPT किसी वेबसाइट को प्रदर्शित ना करते हुए केवल उत्तर प्रदर्शित करता है और वह भी उतना ही जितना की आप चाहते हो।
- Chat GPT में Create किया गया Content बिल्कुल मानवीय प्रभाव छोड़ता है और कुछ तो मानव से भी बेहतर और वो भी कुछ ही Second में, इसमें गलती की गुंजाइश भी नहीं के बराबर होती है और यदि कुछ गलत होता भी है तो तुरंत ही Chat GPT उसे सुधार भी सकता है।
- Chat GPT फिलहाल अभी फ्री है, कोई भी व्यक्ति केवल Chat GPT के website में जाकर Sign up कर Account create करेगा इतना करते ही वह Chat GPT का उपयोग कर सकता है।
AI तकनीक का संपूर्ण विश्लेषण
- AI अर्थात Artificial intelligence तकनीक जिसके बारे में आज हर कोई बात कर रहा है दरअसल ये तकनीक है ही इतनी प्रभावशाली की हर कोई इसमें रूचि ले रहा है चाहे व्यक्तिगत हो या व्यावसायिक, इस तकनीक का प्रभाव धीरे धीरे सभी क्षेत्र में हमें देखने को मिल रही है,
- AI Technology को मनुष्य ने इस प्रकार विकसित किया है जिससे ये तकनीक स्वयं मनुष्य की तरह ही किसी विषय पर सोच समझ कर प्रतिक्रिया दे सके, निर्णय ले सके और बेहतर परिणाम दे सके अर्थात मनुष्य की तरह सोचने समझने वाली तकनीक है ये AI Technology,
- मनुष्य का मस्तिष्क जिस प्रकार कार्य करता है ठीक उसी प्रकार कार्य करने वाली AI Technology को बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है जिसमें लगभग सफलता मिल रही है और इसके अलावा इस तकनीक की गुणवत्ता को बेहतर करने की कोशिश दिनों दिन जारी है,
- AI Technology में जिस प्रकार दिन ब दिन सुधार हो रहा है इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में AI Technology का प्रभाव IT Sector में बहुत ज्यादा पड़ने वाला है।
- AI Technology की सबसे बेहतर खासियत है ये कि इसके अंदर जो भी समस्याएं आती है उसे ये Technology स्वयं ही ठीक करने में सक्षम है और इसकी यही सक्षमता धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, अर्थात इस तकनीक में जो भी समस्याएं आएंगी उसे यह Technology स्वयं ही ठीक करता चलेगा और स्वयं को बेहतर करेगा।
AI तकनीक पूरे विश्व के लिए एक गंभीर विषय क्यों है ?
- दोस्तों, आज के आधुनिक दुनिया में सबसे बड़ा हथियार है डाटा और सबसे बड़ी पूंजी भी, जिसके पास जितनी अधिक मात्रा में किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान इत्यादि से संबंधित डाटा है वह उतनी ही शक्तिशाली और प्रभावशाली है, आप यदि ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि जिस भी कंपनी के पास जितना अधिक डाटा मौजूद है वह कंपनी विश्वपटल पर उतनी ही प्रभावशाली है,
- Internet वो जगह है जहां असीमित डाटा का भंडार है। इस internet से AI Technology जब डाटा को एकत्रित करेगा तो वह मनुष्यों के मुकाबले कई गुना अधिक डाटा को बहुत ही कम समय में एकत्रित कर लेगा, इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि AI Technology के पास पूरे इंटरनेट में मौजूद असीमित डेटा कि शक्ति होगी,
- अब जरा सोचिए कि AI Technology कितनी प्रभावशाली और शक्तिशाली हो सकती है और जब AI Technology इतनी प्रभावशाली और शक्तिशाली हो तो इसका दुर्पयोग तथा दुष्परिणाम भी सम्भव है,
- अतः AI Technology का यदि दुर्पयोग संभव है और इसका दुर्पयोग किया जाय तो फिर ये एक अति गंभीर विषय अवश्य है। कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने AI के बेहतर निर्माण के पश्चात होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए गंभीर चिंता जताई है।
AI तकनीक का मुख्य उपयोग क्या है ?
AI तकनीक के कुछ मुख्य उपयोग आपके समक्ष है:-
- MACHINES AUTO CUSTOMISATION - मशीन को डेटा से सीखने और संभावित अनुमान लगाने योग्य बेहतर कोशिश करने कि क्षमता प्रदान करना,
- NATURAL LANGUAGE PROCESSING - मशीनों को मानव द्वारा उपयोग करने वाली भाषा को समझने और ऐसे ही भाषा को उत्पन्न करने की क्षमता प्रदान करना,
- COMPUTER SCIENCE - मशीनों को उसके सामने प्रदर्शित होने वाली डेटा को समझने और उसका सही ढंग से विश्लेषण करने की क्षमता प्रदान करना इत्यादि।
AI तकनीक के उपयोग के कुछ उदाहरण
GOOGLE MAPS (GOOGLE)
AUTOMOBILE
MANUFACTURER INDUSTRIES
COMPUTER GAME

- Google maps द्वारा हम इसी AI Technology कि मदद से सही रास्तों का बिल्कुल क्षण भर में पता लगा पाते हैं,
AUTOMOBILE
- AI Technology कि मदद से कई कंपनी बिना ड्राइवर के चलने वाली कार मार्केट में उतार चुकी है ऐसे कार्य को AI Technology सही ढंग से करने को तैयार है और दिनों दिन इसकी कार्यक्षमता और गुणवत्ता का प्रमाणिकता के साथ विस्तार होता जा रहा है।
MANUFACTURER INDUSTRIES
- दोस्तों, Manufacturer Industries में भी AI Technology का उपयोग जोड़ शोर से शुरू हो चुका है जिसके फलस्वरूप उत्पादन की क्षमता, उत्पादन की मात्रा, उत्पादन की स्पीड तथा उत्पादन की अच्छी गुणवत्ता में काफी बेहतर और प्रभावशाली परिणाम हमें मिल रहे हैं।
COMPUTER GAME
- Computer Game में भी कई ऐसे गेम है जो AI Technology से संचालित होते हैं जैसे शतरंज (chess), लूडो (Ludo)
दोस्तों, AI Technology को समझने के बाद आइए अब उनसे जुड़े कुछ रोचक Device भी देखते है, हो सकता है कि इनमें से किसी भी Device से आप परिचित हो,
1) ALEXA (GOOGLE)
2) HEY SIRI (APPLE)
3) ECHO (AMAZON)
1) ALEXA (GOOGLE)
2) HEY SIRI (APPLE)
3) ECHO (AMAZON)
- दोस्तों, यह तीनों डिवाइस लगभग एक प्रकार के ही कार्य करती हैं इनका काम भाषाओं को सुनकर प्रतिक्रिया देना होता है अर्थात किसी भी तरह की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमें ऐसे डिवाइस को बोलकर पूछना पड़ता है या आदेश देना पड़ता है तब जाकर हमें यह डिवाइस प्रश्नों को सुनकर उत्तर देती है या हमारे द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करती है, जैसे हमें पूछना हो कि ..
- समय क्या हो रहा है,
- आज का मौसम कैसा रहेगा,
- भारत को किस वर्ष आजादी मिली थी,
- सुबह 7:00 बजे के अलार्म लगाओ, इत्यादि जैसे प्रश्नों को पूछकर उनके उत्तर प्राप्त कर सकते हैं और किसी प्रकार के आदेश का पालन भी हम इन डिवाइस से करवा सकते हैं।
AI तकनीक का उपयोग कई महत्वपूर्ण क्षेत्र में किए जा रहे हैं जैसे :-
- HEALTH SECTOR - स्वास्थ्य विभाग में कई समस्याओं के निदान और उपचार में सुधार करने के लिए,
- EDUCATIONAL SECTOR- EDUCATION के क्षेत्र में विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक गण तक इस AI तकनीक का लाभ ले रहे हैं और कई बदलाव भी हो रहे हैं,
- FINANCIAL & ACCOUNTANCY - वित्तीय विश्लेषण से लेकर लेखा- जोखी तक में अत्यधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है, और इस क्षेत्र में AI तकनीक द्वारा और भी कई बेहतर बदलाव की संभावना है,
- MANUFACTURING - उत्पादन प्रक्रियाओं को स्वचालित और अनुकूलित करने के लिए इत्यादि।
- इसके अलावा AI Technology का उपयोग Speech Categorization, Robotics जैसे क्षेत्र में हो रहा है।
- AI Technology के विकास से हमारे जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं और भविष्य में Ai द्वारा और भी अधिक प्रयोग होने की संभावना है।
AI तकनीक के फायदे क्या हैं ?
- दोस्तों, AI Technology के उपयोग से किसी भी कार्य को करने में समय की बचत होती है और बिल्कुल अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य संपन्न होता है जिसमें किसी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं होती है इसके अलावा उत्पादन की क्षमता मनुष्य की अपेक्षा कहीं ज्यादा होती है।
- दिनों दिन इस AI Technology के उपयोग से IT sector, Manufacturer Industries, Health care, Finance, Education Agriculture, Army जैसे तमाम क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है जिससे आज पूरे विश्व में तेजी से बदलाव होता दिखाई दे रहा हैं।
AI तकनीक के नुकसान क्या हैं ?
![]() |
Image Source Credit to-https://www.flickr.com/ |
- AI Technology के बारे में Scientist 'Stephen Hawking का कहना है कि AI स्वयं को सुधारने में सक्षम है और इसी सक्षमता के फलस्वरूप हो सकता है कि एक निश्चित समय बाद AI स्वयं को इतना सक्षम बना ले कि मनुष्य फिर AI को Control ना कर सके।
- Google में एक दशक से ज्यादा समय कार्यरत रह चुके Mr. Hinton जिसने AI Technology के ऊपर बेहतरीन खोज किए हैं उन्होंने ही चिंता जताते हुए कहा था कि AI पर काफी गहनता से विचार करना मनुष्यों के लिए आवश्यक है क्यों कि AI मनुष्यों पर ही भारी पड़ सकता है,
- जिस प्रकार मनुष्य AI Technology को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहा हैं और इसकी क्षमता को बढ़ाने में लगी है इससे असीमित प्रभावशाली AI Technology के दुर्पयोग भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किए जाने की संभावना भी दिख रही है और ऐसा होने पर मानवता के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
- आज बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या में AI Technology की वजह से समस्या और भी गंभीर होता दिख रहा है, अर्थात कई ऐसे जॉब खतरे में है इसका प्रमाण हम देख रहे हैं, यदि हम 2024 की बात करें तो कई सारे जॉब जिन्हें AI Technology रिप्लेस कर चुका है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी है। एक ओर हम यह भी कह सकते हैं यदि कई सारी जॉब को AI Technology रिप्लेस करेगा तो कई सारे नए अवसर भी हमें इसी AI Technology के कारण प्राप्त होंगे।
- दोस्तों, किसी भी प्रकार के आविष्कार के लाभ के साथ कई सारे नुकसान भी हमें झेलने होते हैं अर्थात किसी भी आविष्कार से यदि कोई फायदा है तो कुछ नुकसान भी हैं, ठीक इसी प्रकार AI Technology के भी कुछ नुकसान अवश्य हैं बस हमें समय रहते ही ऐसी तकनीक द्वारा उत्त्पन्न नुकसान से सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए :-
आगे Content updating जारी है यदि कोई सुझाव या कोई विचार हो तो आप साइड में दिए गए ईमेल बॉक्स की मदद लें।
आप You tube के बारे में भी पढ़ सकते हैं और उससे होने वाली कमाई के बारे में जान सकते हैं 👉You tube का विस्तृत परिचय
धन्यवाद।