Header Ads Widget

Introduction of Google Assistant | Google Assistant Kya hota hai?

नमस्ते दोस्तों,
स्वागत करता हूँ आपका अपने साईट SHARDE MAA में,

दोस्तों, आज के आधुनिक दौर में हम जितनी तेज़ी से DIGITAL PLATFORM, DIGITAL DEVICES, SMART DEVICES, AI SOFTWARE और AI AGENT जैसे तकनीक से जिस प्रकार जुड़ते जा रहे हैं उतनी ही तेजी से हम AI तकनीक से प्रभावित VOICE ASSISTANT जैसे DEVICES से भी जुड़ते जा रहे हैं जिसके द्वरा हम केवल बोलकर ही अपने सारे कार्य किसी मशीन द्वारा करवा रहे हैं, ऐसे में हमारे लिए VOICE ASSISTANT के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक हो गया है,

google-assistant-AI


दोस्तों, VOICE ASSISTANT वाली तकनीक में आज जो सबसे शीर्ष पर है वो है GOOGLE ASSISTANT, जी हाँ GOOGLE ASSISTANT विश्व की सबसे प्रसिद्द VOICE ASSISTANT है जिसे GOOGLE COMPANY ने बनाया है, इस पोस्ट में हम GOOGLE ASSISTANT के बारे में सारी बातों को बड़े विस्तार से जानेगे और जानेंगे की ये GOOGLE ASSISTANT किस प्रकार हमारे लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है और ये हमारे रोजमर्रा के कामों में हमारी किस प्रकार से मदद कर सकता है, तो आइये इस रोचक पोस्ट को अभी शुरू करते हैं:-


GOOGLE ASSISTANT क्या है?

  • दोस्तों, SMARTPHONE और घरों में उपयोगी SMART DEVICE में पाए जाने वाला ये GOOGLE ASSISTANT एक AI TECHNOLOGY पर आधारित VOICE ASSISTANT सॉफ्टवेर है, इसे हम AI SOFTWARE भी कह सकते हैं, जिसे GOOGLE COMPANY ने विकसित किया है, यह एक SMART VOICE ASSISTANT के रूप में कार्य करता है इसका निर्माण विशेषकर उपयोगकर्ताओं को विभिन्न कार्यों में मदद के लिए किया गया है जिसके बारे में हम आगे पढने वाले हैं,

GOOGLE ASSISTANT को गूगल ने कब बनाया?

  • GOOGLE ASSISTANT का निर्माण GOOGLE COMPANY ने किया था और इसे पहली बार 18 मई 2016 को GOOGLE I/O DEVELOPER CONFERENCE में पेश किया गया था, जहाँ इन पर हुए परीक्षण के परिणाम को प्रदर्शित किया गया था और फिर इसे बतौर VOICE ASSISTANT सॉफ्टवेर के रूप में आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया। 

 GOOGLE ASSISTANT निर्माण के पीछे कई उन्नत तकनीकें शामिल है जैसे:-
  • ARTIFICIAL INTELLIGENCE (AI)
  • NATURAL LANGUAGE PROCESSING (NLP)
  • SPEECH RECOGNITION (VOICE COMMAND)
  • MACHINE LEARNING (ML)
  • CLOUD COMPUTING
GOOGLE ASSISTANT का निर्माण और विकास GOOGLE COMPANY में मौजूद कई टीमों ने एक साथ मिलकर किया था जिनमें मुख्यतः 3 TEAM शामिल हैं:

GOOGLE SEARCH

  • GOOGLE COMPANY में मौजूद GOOGLE SEARCH TEAM ने GOOGLE ASSISTANT के लिए जानकारी ( INFORMATION) प्रदान करने और प्रश्नों का सही उत्तर (CORRECT ANSWER) देने की क्षमता को विकसित करने में अपना योगदान दिया,

GOOGLE NOW

  • GOOGLE COMPANY में मौजूद GOOGLE NOW की TEAM ने GOOGLE ASSISTANT के लिए INFRASTRUCTURE को और भी बेहतर करने वाली TECHNOLOGY विकसित करने में अपना योगदान दिया,

GOOGLE DEEP MIND

  • GOOGLE COMPANY में मौजूद GOOGLE DEE PMIND की TEAM ने GOOGLE ASSISTANT के लिए MACHINE LEARNING और AI क्षमताएं विकसित करने में अपना योगदान दिया,
  • इसके विकास क्रम में GOOGLE की GOOGLE SEARCH TEAM और DEEP MIND TEAM शामिल थीं जिन्होंने MACHINE LEARNING और NATURAL LANGUAGE प्रसंस्करण (NATURAL LANGUAGE PROCESSING - NLP) तकनीकों का उपयोग करके इसे तैयार करने पर जोड़ दिया,
  • GOOGLE ASSISTANT निर्माण का मुख्य उद्देश्य था उपयोगकर्ताओं को एक ऐसा VOICE ASSISTANT देना जो बिलकुल हम मनुष्यों (HUMAN INTELLIGENCE) की तरह ही समझते हुए हमसे बात कर सके और विभिन्न प्रकार के DIGITAL DEVICES को CONTROL भी कर सके जैसे SMARTPHONE’S, SMART HOME DEVICES आदि

GOOGLE ASSISTANT की विशेषताएं क्या है?

दोस्तों, GOOGLE ASSISTANT की एक नहीं अनेक विशेषताएं हैं आइये इन सभी के बारे में एक एक-कर जानें:-

VOICE COMMANDS

  • यह AI SOFTWARE' VOICE COMMAND के माध्यम से काम करता है अर्थात् उपयोगकर्ता केवल बोलकर इस AI SOFTWARE के द्वारा अपने DEVICE को संचालित और नियंत्रित कर सकता हैं,

TASK ASSISTANT

GOOGLE ASSISTANT (AI SOFTWARE) विभिन्न कार्यों में हमारी मदद कर सकता है जैसे ALARM SET करना, MASSAGE भेजना CALL करना आदि, इसके अलावा भी कई सारे लाभ हमें GOOGLE ASSISTANT द्वारा प्राप्त होते हैं जिन्हें हम इसी पोस्ट में आगे पढेंगे,  

CONTROL HOME DEVICES

  • GOOGLE ASSISTANT हमारे घरों में मौजूद अन्य प्रकार के SMART DEVICES को भी नियंत्रित कर सकता है, जैसे LIGHT, FAN या THERMOSTATS आदि,

INTEGRATION

  • यह SOFTWARE कई अन्य प्रकार के APPS और SERVICES के साथ ATTACHED हो सकता है, जैसे कि GOOGLE CALENDAR, GOOGLE MAPS आदि।

NATURAL CONVERSATION

  • GOOGLE ASSISTANT के साथ किसी विषय पर यदि बात किया जाए तो हमें महसूस होगा कि हम किसी मनुष्य से बात कर रहे हैं, बात-चीत का जो ढंग है वो बिल्कुल ही NATURAL है।

CONTINUED CONVERSATION

  • दोस्तों जब हम किसी से बात करते हैं तो हमारे साथ बात करने वाला व्यक्ति बात-चीत के दौरान बात-चीत से ऊब सकता है या विकृत भावनाओं को भी प्रकट कर सकता है लेकिन जब हम GOOGLE ASSISTANT से बात करते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता क्यों कि ये एक मशीन है जो बिना थके लंबे समय तक हमारी भावनाओं को बिना ठेस पहुंचाए बेहतर प्रतिक्रियाएं दे सकता है।

MULTI LANGUAGES

  • दोस्तों, GOOGLE ASSISTANT की अनेक विशेषताओं में से एक विशेषता यह भी है कि ये तकनीक कई भाषाओं में उपलब्ध है इसके अलावा ये तकनीक ANDROID और IOS OPERATING SYSTEM दोनों में ही कारगर है।


GOOGLE ASSISTANT का उपयोग हम किस प्रकार के उपकरण के साथ कर सकते हैं?

GOOGLE ASSISTANT का उपयोग हम विभिन्न DEVICES अर्थात् उपकरणों के साथ बड़ी सुगमता से कर सकते हैं उन सारे उपकरणों को हम मुख्यतः तीन भागों में बाँट सकते हैं जैसे:-
  • ANDROID DEVICES
  • GOOGLE HOME
  • GOOGLE NEST

ANDROID DEVICES 

  • SMARTPHONE - SAMSUNG GALAXY, GOOGLE PIXEL, ONE PLUS, OPPO, VIVO और XIAOMI जैसे BRAND जो SMARTPHONE बनाते हैं वो ANDROID TECHNOLOGY का उपयोग करते हैं,
  • TABLET - TABLET PC. में भी ANDROID TECHNOLOGY का उपयोग होता है,
  • CHROME BOOK - कई CHROME BOOK ANDROID TECHNOLOGY पर आधारित होते हैं, 
  • TELEVISION(TV) - आज कल बाजार में ANDROID TECHNOLOGY पर आधारित TV. भी आने लगे हैं जिसे हम ANDROID TV. कहते हैं,  
  • WEARABLE OPERATING SYSTEM - ऐसे उपकरण जिसका उपयोग हम धारण करने अर्थात पहनने के लिए करते हैं उनमें भी कई ऐसे उपकरण हैं जिनमें ANDROID TECHNOLOGY का उपयोग होता है जैसे - SMART WATCH, SMART BRACELATE आदि, 
  • CAR INFOTAINMENT SYSTEM - आज कल कई कार में ANDROID AUTO या ANDROID AUTOMOTIVE OS तकनीक शामिल होती है,
  • MEDICAL DEVICE - उपचार जगत में जांच-परीक्षण करने वाली और रोगी निगरानी यंत्र (DEVICE) में ANDROID का उपयोग किया जाता है,
  • RETAIL & INVENTORY MANAGEMENT DEVICES - ANDROID DEVICE का उपयोग RETAIL में और INVENTORY MANAGEMENT के लिए भी किया जाता है,
  • LOGISTICS DEVICE - ANDROID DEVICE का उपयोग FLEET MANAGEMENT और LOGISTICS में किया जाता है,
  • MANUFACTURING & INDUSTRIAL DEVICES - ANDROID DEVICE का उपयोग MANUFACTURING और INDUSTRIAL क्षेत्र में भी किया जाता है
उपरोक्त सभी उपकरणों में ANDROID तकनीक का उपयोग किया जाता है और जहाँ ANDROID तकनीक शामिल है वहां GOOGLE ASSISTANT का उपयोग भी संभव है

 

GOOGLE HOME

google-home-device


  • GOOGLE HOME एक SMART SPEAKER है जो GOOGLE ASSISTANT TECHNOLOGY के साथ आता है, जो उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए VOICE COMMAND के अनुसार काम करता है, ये DEVICE घर में होने वाले कार्य में हमारी SMART तरीके से मदद करता है और विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित करने में भी सक्षम है। 

GOOGLE HOME DEVICE की विशेषताएं:-
  • CONTROL - हम इस DEVICE की मदद से घरों में उपयोग होने वाले अन्य DEVICE जैसे LIGHTS, THERMOSTATS, SECURITY CAMERAS आदि को भली-भांति नियंत्रित कर सकते हैं,
  • MUSIC - GOOGLE HOME पर हम अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं,
  • NEWS & INFORMATION - GOOGLE HOME हमें नियमित रूप से समाचार, मौसम और अन्य प्रकार की जानकारी प्रदान कर सकता है इसके अलावा हमारे प्रश्नों के उत्तर भी दे सकता है।

GOOGLE NEST

  • GOOGLE NEST हमारे घरों में उपयोग होने वाले SMART HOME DEVICE उत्पादों की श्रृंखला है जिसमें GOOGLE ASSISTANT (VIRTUAL ASSISTANT) की सुविधा दी गई होती है, ऐसे DEVICE में SMART SPEAKERS, SMART DISPLAYS, SMART THERMOSTATS, SMART DOORBELLS और SECURITY CAMERAS जैसे DEVICES शामिल हैं, इन उत्पादों का उपयोग करके हम अपने घरों में उपयोग होने वाले तकनीक को VOICE COMMANDS, MOBILE APP, OR SMART DISPLAY के माध्यम से नियंत्रित कर सकते हैं

GOOGLE NEST के मुख्य उत्पाद और उनकी विशेषताएं:

  • NEST LEARNING THERMOSTAT - SMART THERMOSTAT हमारे घर के तापमान (TEMPERATURE) को नियंत्रित करता है और ऊर्जा की बचत करने (SAVE ENERGY) में हमारी मदद करता है,
  • NEST CAM - यह एक SECURITY CAMERA है जो घर की निगरानी करने में हमारी मदद करता है,
  • NEST PROTECT - इसमें एक उन्नत सुरक्षा प्रणाली है जो कार्बन CARBON MONOXIDE गैस और धुएं का पता लगाती है,
  • NEST DOORBELL - यह हमारे दरवाजे के लिए एक SMART BELL 🔔 है जो घर के बाहर की गतिविधियों को निगरानी करने में हमारी बहुत मदद करती है।

GOOGLE ASSISTANT उपयोग के मुख्यतः लाभ क्या-क्या हैं?


google-map-in-google-assistant



GOOGLE ASSISTANT का उपयोग हम VOICE COMMANDS, MOBILE APP, और SMART DISPLAY के माध्यम से करते हैं जिसके द्वारा हमें कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे: 
  • ALARM - किसी भी समय के लिए केवल बोलकर ALARM SET करवाना,
  • EVENT SETUP - CALENDAR में EVENT SETUP करना,
  • SEND MASSAGE - MASSAGE लिखवाकर उसे भेजना,
  • CALL - केवल बोलकर किसी को CALL लगाना,
  • SEARCH INFORMATION - किसी विषय पर SEARCH करना,
  • WEATHER REPORT - अर्थात मौसम से सम्बंधित जानकारी से हमें UPDATE रखना,
  • VOICE COMMAND - घर में उपयोगी विभिन्न प्रकार के तकनीकी DEVICE को केवल बोलकर नियंत्रित करना जैसे- SMART SPEAKERS, SMART DISPLAYS, SMART THERMOSTATS, SMART DOORBELLS और SECURITY CAMERAS आदि।
  • SET REMINDERS - किसी विषय को हमें सही समय पर याद कराना,
  • MUSIC PLAY- बोलकर गाने बजवाना,
  • READ NOTIFICATIONS - आने वाले NOTIFICATIONS को पढ़कर सुनना,
  • MAP GUIDE - दिशा के बारे में हमें किसी भी समय पर उचित मार्गदर्शन करना आदि।

कुल मिलाकर GOOGLE ASSISTANT एक बेहद उपयोगी और आनंददायक अनुभव प्रदान करने वाला AI TECHNOLOGY है जो उपयोग कि दृष्टि से बहुत ही सरल और सुविधाजनक है, इसके उपयोग से हम अपने समय का अच्छा उपयोग करते हुए अपना कीमती समय बचा सकते हैं।

आइये अब हम जानते हैं कि:- 

GOOGLE ASSISTANT को MOBILE में कैसे ACTIVATE करें?

दोस्तों, GOOGLE ASSISTANT को MOBILE में ACTIVATE करने के लिए निचे सभी STEPS बातये जा रहे हैं इन्हें ध्यानपूर्वक देखकर FOLLOW करें:-
  • सर्वप्रथम GOOGLE APP को UPDATE करें फिर इसे ON करें,
  •  GOOGLE APP को ON करने के बाद ऊपर की और जहाँ अपने EMAIL का LOGO अर्थात फोटो दिखाई दे उस पर CLICK करें,
  • फिर SETTING में CLICK करें,
  • अब GOOGLE ASSISTANT OPTION पर CLICK करें,
  • अब निचे की ओर TRANSPORT OPTION पर CLICK करें,
  • अब इसमें निचे दो बार WALK OPTION मिलेगा उन दोनों को SELECT करना है,
  • इतना करने के बाद फिर से BACK हो जाना है,
  • अब ऊपर की ओर VOICE MATCH पर CLICK करना है,
  • इसके बाद HEY GOOGLE को ON करना है GOOGLE के TERM को AGREE करना है,
  • अब अपनी आवाज में HEY GOOGLE कहकर अपनी आवाज को GOOGLE ASSISTANT में सेट करना है,
  • फिर BACK आकर LANGUAGE OPTION पर CLICK करना है और फिर अपनी LANGUAGE को SELECT करना है, बस इतना करते ही GOOGLE ASSISTANT को MOBILE में ACTIVATE करने के सारे प्रयास पूर्ण हुए अब आप अपने मोबाइल के HOME MENU अर्थात मुख्य पेज में आ जायें और HEY GOOGLE कहकर GOOGLE ASSISTANT से काम लेना आरम्भ करें।
धन्यवाद