Wordpress Website को बिना इन्टरनेट उपयोग के अपने सिस्टम में कैसे बनाएं ?
- wordpress.org साईट से Wordpress का सबसे letest version setup download करेंगे, जो zip file में होगा फिर इसे अपने सिस्टम drive में save कर देंगे
- XAMPP को DOWNLOAD करेंगे इसके लिए गूगल में XAMPP लिखकर सर्च करेंगे फिर APACHEFRIENDS.ORG साईट से XAMPP FILE को DOWNLOAD करेंगे
- XAMPP को INSTALL करेंगे और INSTALL के समय उसे सही DRIVE में रख देंगे फिर APACHE और MYSQL को START कर देंगे
- WORDPRESS ZIP FILE को कॉपी कर XAMPP के HTDOCS FILE में PASTE कर EXTRACT कर देना है फिर WORDPRESS के EXTRACT किये हुए FILE को RENAME कर देना है, जो नाम हम यहाँ RENAME करते समय देंगे वही नाम URL बनेगा, माना कि हमने RENAME किया है - SHARDEMAA
- अब हम DATABASE तैयार करेंगे इसके लिए BROWSER में TYPE करेंगे - LOCALHOST/PHPMYADMIN/ इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा जिसमें DATABASE में CLICK करेंगे फिर DATABASE बनाते समय उसी नाम को चुनेगे जिसे हमने WORDPRESS के EXTRACT किये हुए फाइल को दिया था और डायलॉग बॉक्स को बंद कर देंगे
- अब हम WORDPRESS को INSTALL करेंगे इसके लिए अपने BROWSER में टाइप करेंगे - LOCALHOST/ SHARDEMAA फिर इसे ENTER करेंगे, इसके बाद WORDPRESS को INSTALL करेंगे, INSTALL करते समय दिए गए विकल्प :-
DATABASE NAME - SHARDEMAA
USERNAME - ROOT (LOCALHOST PERMANENT USERNAME)
PASSWORD - BLANK (LOCALHOST PERMANENT PASSWORD)
फिर RUN THE INSTALLATION करेंगे जिसमें पूछे जाने वाले विकल्प हैं :-
SITE TITLE - SHARDE MAA
USERNAME - ADMIN
PASSWORD - कुछ भी रख देंगे फिर CONFERM करेंगे PASSWORD
EMAIL - अपने हिसाब से
SEARCH ENGINE VISIBILITY - इसे चिन्हींत नहीं करना है यदि यहाँ दिए गए बॉक्स को हम चिन्हित करेंगे तो जब हम अपने वेबसाइट को लाइव करेंगे तब गूगल इसे CRAWLL नहीं करेगा इसलिए यहाँ दिए गए बॉक्स को चिन्हित नहीं करेंगे
7. अब हम अपने WORDPRESS के DASHBORD में लॉग इन करने के लिए BROWSER में टाइप करेंगे - LOCALHOST/SHARDEMAA/WP-ADMIN/ - ENTER फिर हम USERNAME और PASSWORD देकर अपने WORDPRESS के DASHBORD में लॉग इन कर लेंगे
8, उपरोक्त सभी प्रक्रिया को सही से करने के बाद हमारे सामने WORDPRESS का DASHBORD भी खुलेगा और हमारी वेबसाइट भी खुलेगी जिसका URL होगा - LOCALHOST/SHARDEMAA - फिर ENTER
9. अब हम अपने वेबसाइट को WORDPRESS DASHBORD में दिए गए SETTING से पुर्णतः OPTIMIZE करेंगे अर्थात FULL SETTING
0 टिप्पणियाँ
दोस्तों, अगर आप अपने सुझाव या कोई अन्य विचार हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो कृपया हमें कमेंट करें, धन्यवाद।