नमस्ते दोस्तों,
स्वागत है आपका शारदे माँ साइट में,
स्वागत है आपका शारदे माँ साइट में,
दोस्तों आज से हम कंप्यूटरी शिक्षा की सही शुरुआत करेंगे जिसमें हम कंप्यूटर से संबंधित सभी बुनियादी जानकारी को बिल्कुल सरलतापूर्वक प्राप्त करेंगे और सही ढंग से सीखते हुए आगे बढ़ेंगे, तो हो जाइए तैयार और चलिए शारदे माँ साइट के संग इस सुनहरे सफर में:-
कंप्यूटरी शिक्षा की सही शुरुआत
- दोस्तों, हम सभी इस संसार में जो भी देखते हैं उसे हम दो भाग में बाटेंगे जिसमें, पहला है प्राकृतिक और दूसरा मानव निर्मित।
- प्राकृतिक - जिसे ईश्वर ने बनाया है जैसे SUN, MOON, SEA या विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे और अन्य जीव जंतु इत्यादि।
- मानव निर्मित - जिसे मनुष्य ने बनाया है जैसे - CAR, TV., किताब-कॉपी MOBILE इत्यादि, हालाँकि इनके अलावा भी कई ऐसे अन्य मशीन और वस्तुएं हैं जिन्हें मनुष्यों ने बनाया है।
MACHINE क्या है ?
- दोस्तों, ऐसे निर्मित वस्तु जिन्हें मनुष्यों ने बनाया है उसे हम आमतौर पर मशीन कहते हैं, आइए अब हम मशीन के बारे में थोड़ा और जानते हैं,
आखिर मनुष्य किसी मशीन को क्यूं बनाता है ?
उत्तर - मनुष्य को मशीन बनाने पर कई सारे लाभ पाप्त होते है आइए देखते हैं कि उनमें कौन-कौन से मुख्य लाभ शामिल हैं :-
- समय की बचत,
- शारीरिक बल का कम से कम उपयोग करना,
- बिना थके कार्यरत रहना,
- कम समय में उत्पादन की मात्रा में वृद्धि,
- बिना थके कार्यरत रहना,
- कोई भी कार्य का बिल्कुल प्रामाणिकता के साथ संपन्न होना,
- जहां मनुष्य द्वारा एक ही कार्य को दोहराने या अधिक समय तक कराये जाने से मनुष्य उब सकता है लेकिन वहीँ मशीन के साथ ऐसी कोई समस्या बिलकुल नहीं है इत्यादि।
- अर्थात, मनुष्य किसी कार्य को अपने शारीरिक बल का कम उपयोग करते हुए कम समय में उस काम को सही ढंग से पूरा कर सके इसके लिए ही मनुष्य प्राचीन समय से नए-नए मशीन का निर्माण करता आया है इसका दूसरा बड़ा लाभ ये भी है कि मशीन अकेले ही कई मनुष्यों का कार्य करने में सक्षम होता है जिससे उत्पादन की मात्रा में काफी वृद्धि हो जाती है।
MACHINE तकनीकी रूप से कितने प्रकार के होते हैं ?
MACHINE तकनीकी रूप से दो प्रकार कि होती है :-
- पहला - ELECTRONIC (विद्युतीय) जैसे - FAN, TELEVISION, WASHING MACHINE इत्यादि।
- दूसरा - MANNUAL ( बिना विद्युत के उपयोग ही मानव द्वारा संचालित) जैसे - CYCLE, SEWING MACHINE, TYPEWRITER इत्यादि।
दोस्तों, इन्हीं दोनों प्रकार कि मशीनों का उपयोग हम हमारे रोजमर्रा के कार्य में करते हैं, आइए हम इसे उदाहरण से समझते हैं:-
- MOVE MACHINE - ऐसी मशीनें जिसका उपयोग हम एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने के लिए करते हैं जैसे - साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो, बस और रेल गाड़ी इत्यादि।
- HOME APPLIANCES MACHINE - ऐसी मशीनें जिसका उपयोग हम अपने घरों के काम काज को आसान बनाने में किया करते हैं जैसे - WASHING MACHINE, FREEZE, VACUUM CLEANER इत्यादि।
- ENTERTAINING MACHINE - ऐसी मशीनें जिसका उपयोग हम अपने मनोरंजन के लिए किया करते हैं जैसे - TELEVISION, HOME THEATRE आदि।
- FACTORIES MACHINE - ऐसी मशीनें जिसका उपयोग बड़े- बड़े व्यवसाय से जुड़े FACTORIES में कि जाती है, कुछ सामान्य मशीनें जो लगभग सभी FACTORIES में उपयोग की जाती हैं जैसे - CRANES MACHINES, CUTTING MACHINES, GRINDING MACHINES, TESTING MACHINES इत्यादि।
- OFFICE MACHINE - ऐसी मशीनें जिसका उपयोग OFFICE में बड़े पैमाने पर कि जाती है जैसे - LAPTOP, PRINTER, COMPUTER इत्यादि।
आइये अब बात करते है कंप्यूटर की:-
COMPUTER का उपयोग हम हमारे घरों के साथ-साथ OFFICE में भी करते हैं, आइए जानते हैं कि आखिरकार ये कंप्यूटर किस प्रकार कि मशीन है:-
कंप्यूटर किस प्रकार कि मशीन है ?
- दोस्तों, कंप्यूटर सबसे पहले एक MAN MADE MACHINE (मानव निर्मित मशीन) है जो विद्युत के उपयोग से चलता है इसीलिए इसे हम ELECTRONIC MACHINE भी कह सकते हैं इसके अलावा कंप्यूटर को हम SMART MACHINE भी कहते हैं।
COMPUTER को SMART MACHINE क्यों कहा जाता है ?
- कंप्यूटर अन्य मशीनों की तुलना में सबसे अधिक सथानों पर उपयोग किया जाता है इसका उपयोग किसी दुसरे मशीनों को संचालित करने के लिए में भी किया जाता है इसके अलावा कंप्यूटर में कई प्रकार की MEMORY और PROCESSOR चीप लगा होता है जिससे इसकी कार्यक्षमता बाकि सभी मशीनों की तुलना में काफी तेज़ और प्रमाणिक हो जाती है यही कारण है कि कंप्यूटर को समार्ट मशीन कहा जाता है।
COMPUTER की परिभाषा क्या है ?
- कंप्यूटर मानव मस्तिष्क की FUNCTIONALITY को देखकर बनाया गया एक ऐसा मशीन / यंत्र है जो कई सारे HARDWARE और SOFTWARE के संयुक्त सहयोग से गतिशील होती है और उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए COMMAND को समझते हुए सटीक परिणाम प्रदान करती है।
COMPUTER शब्द का क्या अर्थ है ?
- C - COMMONLY
- O - OPERATING
- M - MACHINE
- P - PARTICULARLY
- U - USE FOR
- T - TECHNICALLY
- E - EDUCATIONAL &
- R - RESEARCH
अर्थात एक ऐसी मशीन, जो सामान्यतः तकनीकी, शैक्षणिक और अनुसंधान जैसे कार्यों के लिए व्यवस्थित रूप में उपयोग में लिया जाता है।
COMPUTER हमारे लिए इतना क्यों उपयोगी है ?
आज देश दुनिया में लगभग सभी क्षेत्र में ही बेहतर परिणाम के लिए कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है इसके कई उदाहरण आपके समक्ष हैं:-
- CALCULATION - कंप्यूटर किसी भी प्रकार के गणना को बहुत ही कम समय में और बड़ी सटीकता के साथ कर सकता है जिसके कारण हम अपने PERSONAL, OFFICIAL या फिर बड़े से बड़े कंपनी से जुड़े विभिन्न प्रकार के हिसाब किताब का कार्य कंप्यूटर द्वारा संपन्न करते हैं और उसे अच्छी तरह लंबे समय के लिए सुरक्षित भी रखते हैं।
- COMMUNICATION - आज हम दूर बैठे किसी सख्श से मोबाइल से बात करते हैं लेकिन इस तकनीक में कंप्यूटर बिल्कुल भी पीछे नहीं है क्यों कि कंप्यूटर से भी बात हो सकती है, चाहे NORMAL CALLING हो या VIDEO CALLING, इसके अलावा हम कंप्यूटर द्वारा MASSAGE या फिर E-MAIL भेजने जैसे कार्य बहुत ही सरलता से कर सकते हैं।
- DRAWING - कंप्यूटर में हम सामान्य स्तर से लेकर उच्च स्तर तक कि DRAWING कर सकते हैं जो हमारी कलाकृति को इच्छानुसार अनोखा रूप देने में सक्षम है।
- DESIGNING - कंप्यूटर में हम DRAWING के अलावा सामान्य स्तर से लेकर उच्च स्तर तक कि GRAPHIC DESIGN भी कर सकते हैं जो हमारे लिए आवश्यक होता हो और उसे भी हम हमारी इच्छानुसार अनोखा रूप दे सकते हैं।
- OFFICIAL WORK - कंप्यूटर का उपयोग शुरू होने से पहले प्रत्येक OFFICE (कार्यालय) में जितने भी नए RECORDS बनाए जाते थे और जो हिसाब से संबंधित कार्य होता था वो सारे कार्य OFFICE EMPLOYEE ( कार्यालय कार्यकर्ता ) अपने मस्तिष्क का अधिक से अधिक उपयोग कर करते थे और फिर उनसे तैयार सभी दस्तावेज को सहेज कर रखते थे इस पूरे प्रक्रिया में हमारे सभी कार्यालय कार्यकर्ता को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था और कई बार सहेजे गए दस्तावेज खराब हो जाते थे या चोरी हो जाते थे, कंप्यूटर का उपयोग OFFICE के लिए शुरू होने के बाद से हमें इन सारी समस्याओं से सौ फीसदी (100%) तक का छुटकारा मिल गया।
- RECORD MAINTENANCE - व्यक्तिगत हो या व्यावसायिक जब कंप्यूटर का चलन नहीं था तब MANNUAL WORK कर लोग दस्तावेज को तैयार किया करते थे फिर उसे सालों साल तक सहेज कर रखने, उसे खराब होने से बचाने और चोरी होने जैसे समस्याओं से बचने के लिए अत्यधिक सावधानियाँ भी बरतनी पड़ती थी इसके बावजूद कई सारे दस्तावेज वह चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी या फिर व्यक्तिगत ही क्यों ना हो नष्ट हो जाते थे या फिर गुम हो जाते थे इन सारी समस्याओं का समाधान हुआ जब कंप्यूटर का चलन शुरू हुआ क्यों कि कंप्यूटर में बड़े से बड़े डाटा को काफी लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता था और आवश्यकता पड़ने पर हम उस डाटा का लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते थे, COMPUTER के अत्यधिक उपयोगी होने में ये भी एक बड़ा कारण रहा जिससे सभी जगह कंप्यूटर के उपयोग में सामान्यतः वृद्धि देखने को मिली।
- ENTERTAINING - कंप्यूटर का चलन से पहले भी लोगों के पास मनोरंजन के कई साधन थे जैसे TELEVISION, MUSIC SYSTEM, RADIO, CINEMA HALL आदि, और आज के समय कि बात करें तो आज इनमें से अधिकांश तरीके लोग या तो भूल चुके हैं या तो आस पास बहुत ही कम हो गया है लेकिन कंप्यूटर का चलन शुरू होने के बाद लोग कंप्यूटर में ही भिन्न प्रकार के मनोरंजन का लाभ ले रहे हैं जैसे MUSIC सुनना, MOVIES देखना, LIVE NEWS देखना और GAME खेलना।
- NET BANKING - एक समय था जब लोग अपने रुपए को कही दूसरे ACCOUNT में TRANSFER करने या अपने ACCOUNT को चेक करने के लिए बैंक में लंबी कतार में लंबे समय तक प्रतीक्षा करते थे लेकिन जब से कंप्यूटर संग इंटरनेट का दौर शुरू हुआ तब से लोग अपने BANK से जुड़े काम को NET BANKING द्वारा संपन्न करने लगे फिर वह समय भी आया जब लोग अपने मोबाइल से ही MONEY TRANSFER करने या अपने ACCOUNT को चेक करने लगे इसके अलावा और भी कई कार्य कंप्यूटर के चलन के बाद काफी सुलभ हो गया।
दोस्तों, कंप्यूटर जब से आम लोगों के उपयोग के लिए सुलभ हुआ तब इंटरनेट के माध्यम से ONLINE EARNING के कई सारे रास्ते खुल गए जिसमें से कुछ मुख्यतः तरीके आपके सामने है जैसे :-
(1) CONTENT CREATION - अर्थात् YOUTUBE, FACEBOOK, INSTAGRAM जैसे SOCIAL MEDIA जैसे PLATFORM पर VIDEOS, IMAGES अपलोड करना, इसमें विज्ञापन द्वारा EARNING किया जाता है।
(2) ARTICLE - IMPORTANT CONTENT को लिखकर WEBSITE / BLOG में PUBLISH करना, इनमें भी AD (विज्ञापन) द्वारा EARNING किया जाता है,
(3) FREELANCING - ONLINE WORK, इसमें किसी को उसकी जरूरत के हिसाब से PAID SERVICE देकर अपने SKILLS को MONETIZE किया जाता है।
(4) E-COMMERCE SITE - इसमें SHOPPING WEBSITE द्वारा PRODUCT या SERVICE को SALE कर EARN किया जाता है इत्यादि।
- ONLINE EDUCATION - दोस्तों, EDUCATIONAL SECTOR में तो इस कंप्यूटर और इंटरनेट ने मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया, बच्चे, जवान, बूढ़े चाहे किसी भी उम्र के हो या किसी भी स्थान से हो वो चाहे तो किसी भी प्रकार की पढ़ाई बस कंप्यूटर और INTERNET CONNECTIVITY के साथ कर सकते हैं और इस प्रकार ONLINE EDUCATION का यह सुनहरा दौड़ शुरु हुआ, इस ONLINE EDUCATION का असली POWER हमें कोरोना काल के LOCKDOWN में देखने को मिला और अब ONLINE EDUCATION क्षेत्र में COMPUTER और INTERNET कि मदद से ही कई और भी अच्छे बदलाव हो रहे हैं।
- RESEARCH - COMPUTER शब्द के अंतिम LETTER "R" का मतलब ही RESEARCH है अर्थात् COMPUTER का उपयोग RESEARCH के लिए पहले से ही होता आया है और आज भी सबसे अधिक RESEARCH में COMPUTER का ही उपयोग किया जाता है, जैसे MEDICALLY RESEARCH, SCIENTIFIC RESEARCH, EDUCATIONAL RESEARCH इत्यादि।
कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोगी होने के ये सारे मुख्य कारण तो हैं ही इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं।
COMPUTER और CALCULATOR के बीच क्या अंतर है ?
- दोस्तों, COMPUTER और CALCULATOR के शब्दों के अर्थ में काफी समानता है, जहां COMPUTER का हिंदी अनुवाद है संगणक यंत्र और CALCULATOR का गणक यंत्र, इन दोनों का शाब्दिक अर्थ एक ही है गणना करना या हिसाब करना,
- COMPUTER से पहले CALCULATOR से ही CALCULATION अर्थात् गणना किया जाता था हालांकि आज भी CALCULATOR का उपयोग लोग करते हैं लेकिन इसकी संख्यां बहुत ही कम है क्यों CALCULATOR जितना कार्य तो हमारे पास मौजूद MOBILE द्वारा भी संभव है, दूसरी ओर बड़े पैमाने पर CALCULATION अर्थात् गणना के लिए COMPUTER का ही उपयोग किया जाता हैं।
आखिरकार जब CALCULATOR और COMPUTER दोनों के उपयोग से ही गणना करना संभव है तो फिर गणनात्मक दृष्टि से वो कौन सी बातें है जो COMPUTER को CALCULATOR से अलग करती है आइए जानते हैं :-
- CALCULATOR में जब हम कोई गणना करते हैं तो उसे हम लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रख पाते जब की COMPUTER में यह बिल्कुल संभव है,
- CALCULATOR में हम बिल्कुल सामान्य गणित के फार्मूले का ही उपयोग कर सकते हैं जब की COMPUTER में CALCULATOR से कहीं अधिक,
- CALCULATOR में हम कोई अन्य गणनात्मक SOFTWARE का उपयोग नहीं कर सकते जब कि COMPUTER में कई उच्च प्रभावशाली SOFTWARE का उपयोग अच्छी तरह संभव है।
CALCULATOR के अपने कुछ फायदे अवश्य हैं आइए उन्हें भी जान लें :-
CALCULATOR के फायदे क्या हैं ?
- CALCULATOR को हम आसानी से इधर उधर कर सकते हैं कहीं भी ले जा सकते हैं,
- CALCULATOR में ELECTRICITY उपयोग की आवश्यकता बिल्कुल नहीं होती, उसमें BATTERY BACKUP दिया गया होता है जो काफी लंबे समय तक चलता रहता है,
- CALCULATOR को चलाना कई बुजुर्ग लोगों के लिए काफी सहज हो सकता है, उन्हें यह अत्यधिक पसंद भी होता है क्यों कि CALCULATOR से उनका जुड़ाव बहुत ही लंबे समय से है,
- CALCULATOR किसी अन्य DEVICE जो गणना कर सकता है उससे काफी सस्ता पड़ता है, जिसे आम लोग बड़ी ही सरलता से खरीद सकते हैं,
- दोस्तों हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि CALCULATOR को COMPUTER की जननी भी कहा जाता है, दरअसल CALCULATOR को अत्यधिक प्रभावशाली बनाने में वैज्ञानिकों ने काफी निरंतर प्रयास किए हैं नतीजन आज हमारे सामने CALCULATOR का ही बड़ा स्वरूप COMPUTER के रूप में हमें प्राप्त है।
ध्यान दें - यदि हम आज के समय COMPUTER की तुलना CALCULATOR से करें तो यह सूर्य के सामने दिया दिखाने वाली बात होगी अर्थात आज हमारा COMPUTER गणनात्मक दृष्टि से CALCULATOR से बहुत ही अत्यधिक गुणवत्ता से भड़ा प्रभावशाली यंत्र बन चुका है, गणनात्मक पहलू के अलावा भी COMPUTER को कई मशीनों से ज्यादा प्रभावी और एक SMART MACHINE की ख्याति प्राप्त है।
प्रिय दोस्तों, आज हम इस CHAPTER को यहीं समाप्त करते हैं, बहुत ही जल्द BASIC OF COMPUTER का अगला CHAPTER आपके सामने प्रस्तुत किया जाएगा, तब तक आप इस CHAPTER को दोहराएं और अच्छी तरह समझें और अगले CHAPTER की प्रतीक्षा करें,
अगला अध्याय 👉Parts of Computer
धन्यवाद।