Header Ads Widget

Computer Keyboard Basics Chapter- 1 for Beginners | Become a keyboard expert

नमस्ते दोस्तों,
स्वागत है आपका "SHARDE MAA" साईट में

Computer-lesson-featured-image


दोस्तों, यह BLOG POST COMPUTER KEYBOARD की बुनियादी जानकारी के लिए पुर्णतः समर्पित है जैसे KEYBOARD क्या है, COMPUTER KEYBOARD के प्रकार, मुख्य बटन और उनके उपयोग, खासतौर पर ये पोस्ट STUDENTS और नए उपयोगकर्ता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, तो आइए ध्यानपूर्वक COMPUTER KEYBOARD का ये पहला अध्याय शुरू करते हैं:-

👇

COMPUTER KEYBOARD का विस्तृत परिचय

  • COMPUTER में टाइपिंग के साथ अन्य विशेष कार्य को करने के लिए COMPUTER के साथ आयताकार आकृति जैसा दिखने वाला प्लास्टिक का एक BOARD का उपयोग होता है जिसमें अंग्रेजी ALPHABET के सभी 26 अक्षर (A to Z), CALCULATOR में पाए जाने वाले गणितीय चिन्ह और सभी 0 से 9 तक के DIGIT इसके अलावा SYMBOL अर्थात प्रतीकात्मक चिन्ह और भी कई सारे अन्य महत्वपूर्ण बटन इस BOARD में शामिल किये गए हैं इसे ही हम COMPUTER KEYBOARD कहते हैं

तकनीकी रूप से KEYBOARD किस प्रकार का DEVICE है?

  • तकनीकी रूप से COMPUTER KEYBOARD एक PERIPHERAL INPUT DEVICE है जो कंप्यूटर के बाहरी भाग हैं जिसे कंप्यूटर से जोड़ कर उपयोग में लिया जाता है

COMPUTER KEYBOARD का क्या काम होता है?

  • COMPUTER KEYBOARD के द्वारा हम TEXT, NUMBER, SYMBOL और अन्य प्रकार के COMMAND  (आदेश) को COMPUTER में INPUT करते हैं जिसके आधार पर COMPUTER PROCESSING करती है और फिर परिणाम प्रदान करती है।

COMPUTER KEYBOARD का निर्माण किसने और कब किया?

  • COMPUTER KEYBOARD का निर्माण 1870 के दशक में CHRISTOPHER LATHAM SHOLES द्वारा संपन्न हुआ था
  • दोस्तों, आज के समय टाइपिंग के लिए KEYBOARD का उपयोग हम DESKTOP COMPUTER और LAPTOP COMPUTER दोनों के लिए ही करते हैं, किन्तु एक प्रश्न अवश्य उठता है कि आखिर KEYBOARD से पहले टाइपिंग के लिए कौन से DEVICE (उपकरण) का उपयोग होता था, तो आइये जानते हैं: 
  • KEYBOARD के चलन से पहले टाइपिंग के लिए TYPEWRITER मशीन का उपयोग किया जाता था जो काफी लम्बे समय तक लोकप्रिय रहा फिर जब लोग इस नए KEYBOARD से परिचित हुए तो धीरे-धीरे उनका रुझान टाइपराइटर से COMPUTER KEYBOARD कि ओर बढ़ता चला गया। 
(आइये अब जानते हैं टाइपराइटर के पतन का कारण और समझते हैं कि किस प्रकार लोगों का रुझान टाइपराइटर से COMPUTER KEYBOARD कि ओर बढ़ता गया ) 

TYPEWRITER से COMPUTER KEYBOARD की ओर


A Journey-From-typewriter-to-computer-keyboard


(The Reason for the Decline of the Typewriter)

  • दोस्तों, KEYBOARD उपयोग से पहले TYPING कार्य के लिए TYPEWRITER मशीन का ही उपयोग किया जाता था, टाइपराइटर से COMPUTER KEYBOARD कि ओर बढ़ते रुझान और टाइपराइटर के पतन का मुख्य कारण था COMPUTER के साथ उपयोग होने वाला MONITOR और DOCUMENT TYPING वाले PROGRAM जिसे हम SOFTWARE भी कहते हैं, आइये इसे थोडा और समझें,  
  • दरअसल टाइपराइटर में कंप्यूटर जैसा MONITOR और DOCUMENT TYPING वाले PROGRAM / SOFTWARE तो होता नहीं था इसीलिए इसमें टाइप करने के लिए सीधे तौर पर PAPER का ही उपयोग किया जाता था जिसमें गलती होने पर उसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती थी अर्थात हम कह सकते हैं कि टाइपराइटर का MONITOR या DISPLAY' टाइपराइटर में लगा हुवा PAPER ही होता था जिसमें जो एक बार छप गया सो छप गया फिर उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता था,जब कि COMPUTER KEYBOARD में TYPING करते समय हम अपने कार्य को COMPUTER MONITOR में देख सकते हैं, यदि कोई गलती हो जाए तो हम उन गलतियों को कई बार सुधार भी सकते हैं, इसके अलावा उन सभी DOCUMENT को अच्छी तरह सुरक्षित भी रख सकते हैं, इन्हीं मुख्य कारणों से TYPEWRITER मशीन का उपयोग धीरे-धीरे कम होता गया और COMPUTER KEYBOARD के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता गया। आज के समय टाइपिंग के लिए हम COMPUTER KEYBOARD का ही उपयोग करते हैं।
  • जब से COMPUTER का उपयोग आमतौर पर लोगों के लिए सुलभ हुआ है और इसका चलन बढ़ा है तब से टाइपराइटर को लोग धीरे-धीरे नज़रंदाज़ करते गए नतीजन आज हर जगह TYPING के लिए COMPUTER KEYBOARD का ही उपयोग हो रहा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं क्यों कि समय के साथ बदलाव तो होता ही है
( LAPTOP KEYBOARD के बारें में हम इसी POSTमें आगे पढेंगे )

CURSOR क्या होता है ? 

  • COMPUTER पर जब हम टाइपिंग करते हैं तब टाइप वाले पेज पर एक छोटा सा लाइन दिखाई पड़ता है जो BLINK करता रहता है उसे ही हम CURSOR कहते हैं, पेज के जिस स्थान यह पर CURSOR स्थित रहता है ठीक उसके LEFT SIDE अर्थात बाई ओर से ही टाइपिंग शुरू होती है।


COMPUTER KEYBOARD में कुल कितने बटन होते हैं?

  • सामान्यतः हमारे उपयोग के लिए आज जिस KEYBOARD का अत्यधिक चलन है उस KEYBOARD में 101 से लेकर 105 बटन तक पाए जाते हैं।

KEYBOARD कितने प्रकार के होते हैं? | TYPES OF KEYBOARD?

दोस्तों, COMPUTER KEYBOARD में स्थित बटन के स्थान और तकनीकी दृष्टिकोण से KEYBOARD को कुल 9 भागों में बांटा जा सकता है उन सारे भाग को एक अलग नाम दिया गया है जो इस प्रकार हैं:-
  • QWERTY KEYBOARD
  • WIRED KEYBOARD
  • WIRELESS KEYBOARD
  • MULTIMEDIA KEYBOARD
  • MECHANICAL KEYBOARD
  • MEMBRANE KEYBOARD
  • GAMING KEYBOARD
  • LAPTOP KEYBOARD
  • VIRTUAL KEYBOARD
आइये इन सबका संक्षिप्त विवरण देखें:-


Wireless-&-wired-keyboard


QWERTY KEYBOARD 

  • दोस्तों, ऊपर चित्र में दिखाए गए KEYBOARD के ALPHABATE AREA में सबसे उपरी लाइन अर्थात् HOME ROW पर ध्यान दें तो हमें Q, W, E, R, T, Y बटन सबसे पहले क्रम में दिखेंगे, जिसे लाल रंग से चिन्हित किया गया है बस इसी कारण है कि इस KEYBOARD का नाम QWERTY KEYBOARD पड़ा, इसी प्रकार पहले भी एक A, Z, E, R, T, Y बटन वाले AZERTY KEYBOARD और एक DVORAK KEYBOARD  का उपयोग होता था जो अब चलन में नहीं है, आज भी सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला COMPUTER KEYBOARD QWERTY KEYBOARD ही है।


WIRED KEYBOARD

  • ऐसे KEYBOARD जिसमें एक तार के साथ USB CONNECTOR लगा होता है जिसे COMPUTER या LAPTOP के USB PORT से CONNECT कर उपयोग किया जाता है।

WIRELESS KEYBOARD 

  • दोस्तों, बाजार में ऐसे भी KEYBOARD उपलब्ध हैं जिनमें कोई तार नहीं होता अर्थात कोई USB WIRE नहीं होता ये बिना WIRE के ही केवल USB BLUETOOTH द्वारा KEYBOARD संचालित होता है इसीलिए इसे WIRELESS KEYBOARD कहते हैं, आज कल इसकी लोकप्रियता काफी तेज़ी से बढ़ रही है।




Types-of-Computer-keyboard


MULTIMEDIA

  • दोस्तों, इस KEYBOARD में सामान्य KEYBOARD की तुलना में कुछ अधिक बटन पाए जाते हैं जिनका उपयोग विशेषकर तब होता है जब हम इन SOFTWARE का उपयोग करते हैं जैसे:
  • VIDEO PLAYER,
  • AUDIO PLAYER,
  • GAMING और
  • VIDEO EDITING SOFTWARE
MULTIMEDIA KEYBOARD उपयोगकर्ताओं को MULTIMEDIA सामग्री को CONTROL (नियंत्रित) करने और MANAGE (प्रबंधित) करने में काफी मदद करता है, जैसे:-
  • MUSIC - गाने सुनते समय आवाज को कम या ज्यादा करना,
  • VIDEOS - वीडियो देखते समय आवाज को कम या ज्यादा करना इसके अलावा अन्य तरह के CONTROL (नियंत्रण) भी शामिल हैं।
  • GAME - MULTIMEDIA KEYBOARD में गेम खेलते समय इनमें शामिल गतिविधि को अच्छी तरह CONTROL किया जाता है जिससे उपयोगकर्ता का अनुभव पहले से और भी अधिक सुविधाजनक और आनंददायक हो जाता है।

MECHANICAL

  • दोस्तों, MECHANICAL KEYBOARD एक ऐसा KEYBOARD है जो सामान्य KEYBOARD से काफी अलग होता है क्योंकि इसमें प्रत्येक बटन के नीचे एक MECHANICAL SWITCH लगा होता है, जिसको दबाने पर हर बार उस बटन के सही से क्लिक होने का और बेहतर स्पर्श का अनुभव होता है इसके साथ एक विशेष ध्वनि भी उत्पन्न होती है, ऐसे उपयोगकर्ता जिन्हें गेम खेलना या अधिक देर तक टाइपिंग करना पड़ता हो उन्हें ये MECHANICAL KEYBOARD काफी आनंदित कर सकता है।
MECHANICAL KEYBOARD की विशेषताएं:
  • MECHANICAL SWITCH - ये SWITCH" MECHANICAL KEYBOARD में टाइपिंग को और भी अधिक सटीक और आरामदायक बनाते हैं,
  • STRONG KEYS - MECHANICAL SWITCH अधिक समय तक चलते हैं और किसी दुसरे तकनीकी KEYBOARD की तुलना में अधिक दबाव सहन कर सकते हैं,
  • CUSTOMIZATION -  MECHANICAL KEYBOARD हमें बेहतर अनुभव के लिए कई विकल्प प्रदान करते हैं, जैसे कि SWITCH के अनेकों प्रकार, KEYCAP DESIGN और BACKLIGHTING, हम इनका चुनाव अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं,
  • DURABILITY MECHANICAL KEYBOARD काफी लम्बे समय तक के लिए टिकाऊ KEYBOARD है।

MECHANICAL KEYBOARD के कुछ प्रमुख SWITCHES :

  • CHERRY MX SWITCHES - अलग-अलग प्रकार के SWITCH उपलब्ध हैं, जैसे कि लाल, भूरे और नीले,
  • LINEAR SWITCHES - अत्यधिक SOFT SWITCHES,
  • TACTILE SWITCHES - बटन दबाने पर एक स्पर्श बिंदु प्रदान करना,
  • CLICKY SWITCHES - बटन दबाने पर विभिन्न प्रकार की ध्वनि प्रतिक्रिया देना।

  • कुल मिलाकर MECHANICAL KEYBOARD उपयोगकर्ताओं के बीच GAMING, PROGRAMMING और TYPING जैसे क्षेत्र के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि MECHANICAL KEYBOARD हमें बेहतर प्रदर्शन, सटीकता और आराम प्रदान करते हैं।

MEMBRANE KEYBOARD

  • दोस्तों, MEMBRANE KEYBOARD में MEMBRANE SWITCH का उपयोग किया जाता है, जो दबाव के प्रति बहुत ही संवेदनशील होता है और इसके अलावा धूल और पानी के प्रति अधिक प्रतिरोधी होता हैं, ऐसे KEYBOARD को पूरी तरह रोल किया जा सकता है जो की एक PORTABLE KEYBOARD भी है
  • MEMBRANE KEYBOARD एक अच्छा विकल्प हो सकता है यदि आप एक किफायती और सरल KEYBOARD की तलाश में हैं।


Gaming-keyboard-&-virtual-keyboard-for-Computers


GAMING KEYBOARD 

दोस्तों, GAMING KEYBOARD सच में एक विशेष प्रकार का KEYBOARD होता है जो खासकर कंप्यूटर में GAME खेलने के लिए ही DESIGN किया गया है, यह सामान्य KEYBOARD से कई मायनों में काफी भिन्न होता है जैसे:
  • KEY SWITCHES - GAMING KEYBOARD में अक्सर MEMBRANE SWITCH लगे होते हैं जो तेजी से और सटीक टाइपिंग के लिए बेहद उपयोगी होता है,
  • N-KEY ROLLOVER (NKRO) - GAMING KEYBOARD में अक्सर NKRO तकनीक होती है, जो एक साथ कई बटन को दबाने की अनुमति देती है बिना किसी के छुटे।
  • CUSTOMIZABLE BACKLIGHTING - GAMING KEYBOARD में अक्सर CUSTOMIZABLE BACKLIGHTING होती है, जो GAMING अनुभव को और अधिक उत्साहित करती है,
  • GAMING ORIENTED FEATURES - GAMING कीबोर्ड में अक्सर GAMING ORIENTED सुविधाएं  होती है, जैसे कि MACRO KEYS, GAME MODE और ADJUSTABLE KEYS आदि
  • HIGH' RESPONSIBLE RATE - GAMING करते समय GAMING KEYBOARD काफी HIGH' RESPONSE RATE के साथ WORK करती है जिससे उपयोगकर्ता को GAMING में काफी तेज प्रतिक्रिया मिल पाती है जो उनके GAMING अनुभव को और भी बेहतर बनाती है।
  • MECHANICAL SWITCH - GAMING कीबोर्ड में कई MECHANICAL SWITCHES दिए गए होते हैं जिसमें शामिल है CHERRY MX RED, BROWN और BLUE
  • GAMING SOFTWARE - GAMING में  कई उपयोगी SOFTWARE का भी उपयोग किया जाता है जो GAMING KEYBOARD को CUSTOMIZATION की अनुमति देता है जिससे GAMER अपने मुताबिक KEYBOARD को और भी अधिक CUSTOMIZE कर सकते हैं और GAMING आनंद को थोड़ा और बढ़ा सकते हैं।
कुल मिलाकर GAMING KEYBOARD" GAMING के लिए एक SPECIFIC KEYBOARD है जो तेजी से, सटीकता से और CUSTOMIZABLE ढंग से बेहतर GAMING अनुभव और ज्यादा बेहतर बनाता है।

LAPTOP KEYBOARD

  • दोस्तों, LAPTOP के साथ मिलने वाला KEYBOARD और COMPUTER KEYBOARD एक ही जैसे हैं केवल अंतर इतना है कि COMPUTER KEYBOARD को अलग से हमें कंप्यूटर से कनेक्ट करना पड़ता है और LAPTOP में KEYBOARD पहले से ही कनेक्ट रहता है, चुकी LAPTOP को हमें उपयोग के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान करना होता है इसलिए उसके साथ ही उसमे KEYBOARD को शामिल किया गया है ताकि हम कही भी LAPTOP का उपयोग KEYBOARD के साथ सही ढंग से कर सके,
  • तकनीकी रूप से LAPTOP में लगा KEYBOARD MEMBRANE KEYBOARD होता है जिसके बारे में हमने ऊपर पढ़ा 

VIRTUAL KEYBOARD

  • VIRTUAL KEYBOARD एक SOFTWARE आधारित KEYBOARD है जो COMPUTER या LAPTOP के SCREEN पर अर्थात DISPLAY में प्रदर्शित होता है और उपयोगकर्ता को MOUSE या TOUCH SCREEN के माध्यम से DISPLAY में प्रदर्शित होने वाली KEYBOARD का उपयोग करने की अनुमति देता है।
  • दोस्तों जिस प्रकार हम अपने MOBILE या TABLET के DISPLAY में प्रदर्शित होने वाले KEYBOARD का उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार हम VIRTUAL KEYBOARD का उपयोग अपने COMPUTER या LAPTOP में कर सकते हैं।
  • COMPUTER या LAPTOP में कार्य करते समय यदि हमारा KEYBOARD किसी कारण खराब हो जाए तब ये VIRTUAL KEYBOARD हमारे लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होता है, हमें आवश्यकता हो या ना हो लेकिन हमें VIRTUAL KEYBOARD पर कार्य करने का अनुभव अवश्य होना चाहिए।

KEYBOARD के सभी बटन को कुल कितने भागो में बांटा गया है?

COMPUTER KEYBOARD में मौजूद सभी बटन को मुख्यतः 5 भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार हैं:
  • ALPHANUMERIC KEYS
  • MODIFIER KEYS
  • FUNCTION KEYS
  • NAVIGATION KEYS
  • NUMERIC KEYS
आइये इन सबका संक्षिप्त विवरण देखें:-

ALPHANUMERIC KEYS

Alphanumeric-keys

  • ALPHANUMERIC KEYS' बिल्कुल KEYBOARD के मध्य में स्थित होता है, जैसा कि ऊपर चित्र में दर्शाया गया है, इस भाग में अंग्रेजी के अक्षरों (A TO Z) के साथ उपरी हिस्से में 0 से 9 तक के गणितीय अंक भी शामिल है इसीलिए KEYBOARD के इस भाग को ALPHANUMERIC कहा जाता है, KEYBOARD में सबसे अधिक उपयोग  इसी भाग का अर्थात् ALPHANUMERIC KEYS का ही होता है,

MODIFIER KEYS

Modifier-keys


  • दोस्तों, MODIFIER KEYS का उपयोग सामान्यतः किसी दुसरे KEY के साथ मिलाकर एक SHORTCUT के रूप में किया जाता है जिससे हमारे कार्य जल्दी और कुशलतापूर्वक संपन्न हो सके, और हमारे समय कि भी बचत हो सके, MODIFIER KEYS जैसे - CTRL, SHIFT, ALT आदि, बतौर उदहारण MODIFIER KEYS को ऊपर चित्र में दर्शाया गया है

FUNCTION KEYS


Function-keys

  • FUNCTION KEY' KEYBOARD के सबसे उपरी हिस्से में एक क्रम में होता है इसमें मौजूद बटन का उपयोग किसी PROGRAM में कार्य करते समय SHORTCUT के लिए और COMPUTER BIOS SETUP के लिए किया जाता है, इन सारे बटन का उपयोग विभिन्न PROGRAM में अलग-अलग कार्यों के लिए हो सकता है, FUNCTION KEYS - F1 to F12 तक, बतौर उदहारण FUNCTION KEYS को ऊपर चित्र में दर्शाया गया है 

NAVIGATION KEYS

Navigation-keys
  • NAVIGATION KEYS का उपयोग DOCUMENT को सुविधानुसार देखने, पढने, CURSOR को चुने हुवे स्थान पर ले जाने आदि सुविधाओं के लिए किया जाता है, बतौर उदहारण NAVIGATION KEYS को ऊपर चित्र में दर्शाया गया है

NUMERIC KEYS

Numeric-keys

  • NUMERIC KEYS के माध्यम से संख्यात्मक टाइपिंग, गणना और अन्य गणितीय कार्य किये जाते हैं, बतौर उदहारण NUMERIC KEYS को ऊपर चित्र में दर्शाया गया है।

COMPUTER KEYBOARD में कौन-कौन से बटन को दो जगह दिया गया है?


जी हां बिल्कुल, COMPUTER में कई ऐसे बटन है जिन्हें दो जगह दिया गया है, आइए देखते हैं वे कौन-कौन से बटन हैं और कहां स्थित हैं:-
  • CTRL - ALPHANUMERIC KEYS के LEFT SIDE और RIGHT SIDE में।
  • SHIFT - ये भी ALPHANUMERIC KEYS के LEFT SIDE और RIGHT SIDE में।
  • ALT - ALPHANUMERIC KEYS के बिल्कुल नीचे कि ओर LEFT SIDE में और ठीक RIGHT SIDE में।
  • ENTER - ALPHANUMERIC KEYS के बिल्कुल साथ में RIGHT SIDE में और KEYBOARD के अन्तिम छोड़ में दिए गए NUMERICAL KEYS' के साथ बिल्कुल नीचे कि ओर अंतिम में।
  • DELETE - NAVIGATION KEYS के साथ में और KEYBOARD के अन्तिम छोड़ में दिए गए NUMERICAL KEYS' के साथ बिल्कुल नीचे ENTER बटन के नजदीक।
  • 0 से 9 तक के अंक - ALPHANUMERIC KEYS' में ALPHABET के ठीक ऊपर कि ओर' और KEYBOARD के ठीक RIGHT SIDE के अंतिम छोड़ में।
  • कुछ गणितीय चिन्ह जैसे: + - × आदि - ALPHANUMERIC KEYS' में ALPHABET के ठीक ऊपर दिए गए NUMERIC KEYS' के साथ और KEYBOARD के अन्तिम छोड़ में दिए गए NUMERICAL KEYS' के साथ।

-------------------🔆🔆🔆🔆🔆-------------------
  • आज का ये पोस्ट यहीं समाप्त होता है मिलते हैं KEYBOARD के अगले अध्याय में जिसमें हम KEYBOARD के सभी भाग में शामिल कई सारे महत्वपूर्ण बटन के अनेकों SHORTCUTS के बारे में जानेंगे जो हमारे COMPUTER उपयोग कि गतिविधि को काफी ADVANCE LEVEL तक पहुंचा सकता है।
  • और हां कृपया इस पोस्ट को LIKE करें या DISLIKE करें और उसके लिए MASSAGE छोड़ें इसके अलावा शारदे माँ SITE से सम्बंधित आप अपने विचार हमें अवश्य शेयर करें इन सभी के लिए कंप्यूटर में Right side में और मोबाइल में निचे की ओर MASSAGE BOX दिया गया है उसका अभी उपयोग करें,
Thanks-for-visiting-Sharde-Maa-site