नमस्ते दोस्तों,
स्वागत है आपका SHARDE MAA साईट में,
दोस्तों, पिछले अध्याय में हमने KEYBOARD के बारे में बड़े विस्तार से पढ़ा था और समझा था और हमने ये भी जाना था कि KEYBOARD में मौजूद सभी बटन को कुल कितने भागों में बाँटा गया है और आज के इस अध्याय में हम जानेगे KEYBOARD उपयोग में NORMAL से लेकर ADVANCE स्तर तक के बेहद उपयोगी SHORTCUT के बारे में, कुल मिलाकर ये POST "KEYBOARD FRIENDLY" होने कि दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, तो आइये बिना समय गंवाए इस POST को शुरू करते हैं:-
(आइये सबसे पहले जानते हैं कि इस पोस्ट में हम किन-किन SHORTCUTS बटनों के जानने वाले हैं)
COMPUTER KEYBOARD में SHORTCUT के लिए उपयोगी सभी बटन की सूचि
दोस्तों, निचे उन सारे बटन के नाम दर्शाए गए हैं जिनके द्वारा हम किसी PROGRAM के लिए अलग-अलग प्रकार के SHORTCUT का उपयोग कर सकते हैं आइये उनके नाम जानते हैं:-
- ESC
- TAB
- CAPS LOCK
- SHIFT
- CONTROL
- WINDOWS
- ALT
- BACKSPACE
- FUNCTION KEYS
आइये दोस्तों अब हम उपरोक्त सभी बटन द्वारा उपयोगी विभिन्न प्रकार के SHORTCUTS के बारे में एक एक-कर जानें, इनमें सबसे पहले जानते है ESC बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUTS के बारे में:-
ESC बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- ESC = किसी PROGRAM से बाहर निकलने के लिए ( EXIT),
- ESC = किसी BROWSER में होने वाले WEBSITE SEARCH को रोकने के लिए,
- ESC = ऐसे PROGRAM जिसमे MINIMIZE और MAXIMIZE बटन ना हो वैसे PROGRAM को बंद करने के लिए,
- ESC = FULL SCREEN में देखे जाने वाली VIDEO को NORMAL SIZE में करने के लिए,
- ESC = कुछ खास PROGRAM में BACK अर्थात् पीछे आने के लिए,
- ESC = कंप्यूटर BOOT अथवा FORMAT करते समय तकनीशियन द्वारा इसका उपयोग होता है,
- ESC = FORM भरने के दौरान AUTO-SUGGESTION या DROPDOWN SYSTEM को बंद किया जा सकता है,
- ESC = खेलते समय कंप्यूटर GAME को PAUSE करने अर्थात् रोकने के लिए,
- ESC = INVENTORY खोलने या GAME MENU में जाने के लिए,
- ESC = कई MULTIPLAYER GAME में ESC से CHAT WINDOWS बंद किया जा सकता है।
- ESC = WINDOWS TERMINAL या POWER SHELL में ESC से TYPING COMMAND को बंद किया जा सकता है।
- दोस्तों, ESC बटन का मूल उपयोग किसी प्रकार के PROGRAM को बंद करने, किए गए कार्य को रद्द करने और कभी-कभी PROGRAM को बीच में रोकने के लिए उपयोग किया जाता है।
TAB बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- TAB = TAB KEY का उपयोग किसी PROGRAM जैसे WORD, EXCEL में DATA ENTRY करते समय अगले BLANKS तक अर्थात अगले विकल्प तक अपने MOUSE CURSOR को लाने के लिए करते हैं,
- SHIFT + TAB = ठीक TAB विकल्प के विपरीत है SHIFT के साथ TAB KEY का उपयोग, इसके उपयोग से किसी PROGRAM जैसे WORD, EXCEL में DATA ENTRY करते समय पिछले BLANKS तक अर्थात पिछले विकल्प तक अपने MOUSE CURSOR को लाने के लिए करते है,
CAPS LOCK बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- सामान्यतः CAPS LOCK बटन का उपयोग TYPING करते समय CHANGE CASE FUNCTION के लिए होता है,
- TYPING करते समय CAPS LOCK बटन को ON कर अक्षरों को CAPITAL LETTER में अर्थात बड़ी हाथ में लिखा जाता है और यदि ये CAPS LOCK बटन OFF रहे तो सभी अक्षर SMALL LETTER अर्थात छोटी हाथ में टाइप होंगे।
SHIFT बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- SHIFT + DELETE = दोस्तों, सामान्यतः SELECT किये गए डाटा को DELETE बटन द्वारा DELETE करने पर वह DATA DELETE होने के बाद RECYCLE BEEN में STORE हो जाती है जिसे पुनः हम अपने सिस्टम में वापस ले सकते हैं लेकिन SHIFT बटन के साथ DELETE बटन का उपयोग कर कुछ भी DELETE करते हैं तब वह DATA हमेशा के लिए ही हमारे सिस्टम से DELETE हो जाती है वह डाटा RECYCLE BEEN में STORE नहीं होती,
- SHIFT + F10 = SHIFT के साथ F10 बटन का उपयोग हम MOUSE वाले RIGHT-CLICK DIALOGUE BOX को ON करने के लिए करते हैं,
- SHIFT + ARROW KEYS = कंप्यूटर डाटा जैसे LETTER या WORD को बिना माउस की मदद लिए SELECT करने के लिए SHIFT के साथ इनमें से किसी एक LEFT/RIGHT/UP/DOWN बटन का उपयोग करेंगे,
- SHIFT + WIN + UP ARROW = MAXIMIZE करना,
- SHIFT + WIN + DOWN ARROW = RESTORE या MINIMIZE करना,
- TYPING करते समय CAPITAL LETTER से SMALL LETTER में SMALL LETTER से CAPITAL LETTER में SWITCH करने के लिए, अर्थात जब जब हम CAPITAL में टाइप कर रहे होते हैं तब यदि हम SHIFT दबाकर टाइप करंगे तो SMALL में टाइप होगा और यदि हम SMALL में टाइप कर रहे होते हैं तब यदि SHIFT दबाकर टाइप करंगे तो CAPITAL में टाइप होगा।
CTRL बटन द्वारा कई प्रकार के बेहद उपयोगी SHORTCUT की सूचि
NORMALLY
- CTRL + A = सामने मौजूद सभी डेटा को एक साथ SELECT करना,
- CTRL + C = SELECT किए गए डेटा को एक स्थान से किसी दूसरे स्थान में COPY करना, जिससे हमारा डेटा दोनों जगह पर मौजूद रहे, इस SHORTCUT वाले विकल्प को हम COPY कहते हैं,
- CTRL + X = SELECT किए गए डेटा को एक स्थान से हटाकर किसी दूसरे स्थान में रखना, इस SHORTCUT वाले विकल्प को हम CUT कहते है,
- CTRL + V = जब हम ऊपर बताए गए COPY या CUT विकल्प का उपयोग करते हैं तब हमें नए स्थान पर डेटा को स्थापित करने के लिए इस SHORTCUT का उपयोग करना पड़ता है, इस SHORTCUT वाले विकल्प को हम PASTE कहते हैं,
- CTRL + Z = कंप्यूटर पर हमारे द्वारा किए गए कार्य में केवल एक STEP पीछे जाने के लिए इस SHORTCUT का उपयोग करना पड़ता है, इस SHORTCUT वाले विकल्प को हम UNDO कहते हैं,
- CTRL + Y = यदि हमने गलती से UNDO कर दिया है तो उस अवस्था में उस गलती को सुधारने के लिए हमें इस SHORTCUT का उपयोग करना पड़ता है, इस SHORTCUT वाले विकल्प को हम RE-UNDO कहते हैं,
- CTRL + N = NEW FILE या NEW PAGE CREATE करने के लिए,
- CTRL + F = SEARCH करने के लिए,
- CTRL + E = FILE में SEARCH करने के लिए,
- CTRL + P = PRINT विकल्प ON करने के लिए,
- CTRL + S = SAVE विकल्प ON करने के लिए और जो पहले से SAVE है उसमें किसी प्रकार का बदलाव करने के बाद फिर से उसे SAVE करने के लिए इसमें SAVE विकल्प SHOW नहीं होता है सीघे SAVE हो जाता है,
BROWSING
MS. WORD
- CTRL + D = इंटरनेट पर BROWSING करते समय किसी WEBSITE को SAVE करने के लिए, इस FUNCTION को BOOKMARK कहा जाता है,
- CTRL + E = इंटरनेट पर BROWSING करते समय MOUSE CURSOR को DIRECT URL के स्थान पर लाने के लिए,
- CTRL + F = FIND
- CTRL + H = इंटरनेट पर BROWSING करते समय SEARCH HISTORY ON करने के लिए,
- CTRL + T = इंटरनेट पर BROWSING करते समय नया BROWSING TAB ON करने के लिए,
MS. WORD
- CTRL + B = SELECT किए गए TEXT अर्थात अक्षर या शब्द को BOLD करने के लिए जिससे कि TEXT थोड़ा मोटा और गहरा दिखे, इस विकल्प को BOLD कहते हैं,
- CTRL + D = लिखते समय FONT अर्थात लिखावट के DESIGN और SIZE में बदलाव करने के लिए उपयोगी DIALOG BOX को ON करने के लिए,
- CTRL + E = SELECT किए गए TEXT अर्थात अक्षर या शब्द को पेज में लाइन के ठीक मध्य में लाने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है इस विकल्प को CENTRE ALIGN TEXT कहा जाता है,
- CTRL + F = लिखे गए लेख में से किसी शब्द को खोजने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है इस विकल्प को FIND कहा जाता है,
- CTRL + G = पेज में किसी लाइन न० पर जाने के लिए इस विकल्प का उपयोग किया जाता है इस विकल्प को GO TO कहा जाता है,
- CTRL + H = लिखे गए लेख में से किसी शब्द को किसी दुसरे शब्द से बदलना, इस विकल्प को REPLACE कहते हैं,
- CTRL + I = लिखे गए लेख में से SELECT किये गए लेख को थोडा टेढ़ा करना, इस स्टाइल को ITALIC कहते हैं,
- CTRL + J = किसी पेज में लिखे पैराग्राफ को LEFT और RIGHT दोनों साइड से एक समान करना, इसे JUSTIFY विकल्प कहते हैं,
- CTRL + K = इस विकल्प द्वारा SELECT किये गए शब्द या वाक्य में किसी वेब पेज का लिंक जोड़ने के लिए INSERT HYPERLINK विकल्प को ON किया जाता है.
- CTRL + L = किसी पेज में लिखे पैराग्राफ को SELECT कर पेज के LEFT SIDE से शुरू करना, इस विकल्प को LEFT ALIGN TEXT कहते हैं,
- CTRL + M = लिखे गए लेख में से किसी शब्द या पैराग्राफ की दूरी को बढ़ाना, इस विकल्प को INCREASE INDENT कहते हैं,
- CTRL + Q = लिखे गए लेख में से किसी शब्द या पैराग्राफ की दूरी को घटाना, इस विकल्प को REMOVE INDENT कहते हैं,
- CTRL + R = किसी पेज में लिखे पैराग्राफ को SELECT कर पेज के RIGHT SIDE से शुरू करना, इस विकल्प को RIGHT ALIGN TEXT कहते हैं,
WINDOW बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- WIN = START MENU खोलना
- WINDOWS+B = WINDOWS में MENU BAR FUNCTION खोलना,
- WINDOWS+D = सभी PROGRAM को एक साथ MINIMIZE करना,
- WINDOWS+E = MY COMPUTER / THIS PC को ON करना,
- WINDOWS+ F = FIND विकल्प को ON करना जिसके द्वरा हम कुछ खोजते हैं,
- WINDOWS+L = WINDOWS को LOCK करना,
- WINDOWS+M = सभी PROGRAM को MINIMIZE करना,
- WINDOWS+SHIFT+M = MINIMIZE किये गए PROGRAM को MAXIMIZE करना,
- WINDOWS+UP = NORMAL SIZE से MAXIMIZE करना,
- WINDOWS+LEFT / RIGHT = DISPLAY में एक साथ दो PROGRAM को ON करना,
- WINDOWS+R = RUN DIALOG BOX को को ON करना,
- WIN + S = SEARCH विकल्प को ON करना,
- WINDOWS+TAB = जो भी PROGRAM पर हम कार्य कर रहे हैं उन सभी को एक-एक कर दिखाना,
- WINDOWS+T = TASKBAR FUNCTION को ON करना,
- WINDOWS+U = ACCESS CENTER को ON करना,
ALT बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- ALT + ENTER = PROPERTIES दिखाना,
- ALT + BACKSPACE = UNDO करना,
- ALT + SHIFT + BACKSPACE = REDO करना,
- ALT + RIGHT = अगले PAGE में जाना,
- ALT + LEFT = पिछले PAGE में जाना,
- ALT + CTRL + (LEFT/RIGHT/UP/DOWN ) = COMPUTER या LAPTOP DISPLAY को चारो दिशा में से किसी एक ओर घुमाना,
- ALT + F4 = SHUTDOWN वाले DIALOG BOX को ON करना,
- ALT + TAB = जो भी PROGRAM पर हम कार्य कर रहे हैं उन सभी को दिखाना,
- ALT + ESC = जो भी PROGRAM पर हम कार्य कर रहे हैं उनमें से किसी दुसरे PROGRAM को SWITCH करना,
- ALT + SHIFT + ESC = TASKBAR पर खुले PROGRAM में से दुसरे PROGRAM के बीच DIRECT SWITCH करना लेकिन बिना थम्बनेल के,
- ALT + SHIFT + TAB = ये SHORTCUT उपरोक्त विकल्प के साथ जुड़ा है इसमें हम पिछली दिशा में स्विच करते हैं,
BACKSPACE बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सम्पूर्ण जानकारी
- BACKSPACE का समान्यतः उपयोग टाइपिंग करते समय अक्षरों को मिटाने के लिए किया जाता है, ध्यान रहे ये बटन जहाँ CURSOR मौजूद होगा ठीक उसके बायीं और (LEFT SIDE) से ही अक्षरों को मिटाएगा, इसके अलावा BACKSPACE का उपयोग NAVIGATION में भी किया जा सकता है, खासकर पुराने BROWSERS और FILE EXPLORER मे,
- जहाँ तक SHORTCUT की बात है तो ADVANCED USERS इस BACKSPACE को AUTO HOTKEY जैसे TOOL से CUSTOMIZE कर कई अन्य SHORTCUT बना सकते हैं, ताकि यह और भी उपयोगी हो जाए।
FUNCTION KEYS में शामिल सभी बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सम्पूर्ण जानकारी
F1 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- कई PROGRAM में किसी प्रकार की मदद के लिए F1 का उपयोग किया जाता है,
- CTRL + F1 दबाकर WORD, EXCEL, POWER POINT जैसे PROGRAM में उसके RIBBON BAR को छुपाया जा सकता है,
- ALT + F1 दबाकर EXCEL मैं CHART BAR OPTION को ACTIVATE किया जाता है,
F2 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सम्पूर्ण जानकारी
- किसी FOLDER को SELECT कर F2 दबाकर उस FOLDER के नाम को बदला जा सकता है,जिसे हम RENAME कहते हैं,
- EXCEL में SHIFT + F2 दबाकर COMMENT BOX को ON किया जा सकता है,
- WORD में CTRL +F2 दबाकर PRINT PREVIEW को ON किया जा सकता है,
F3 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सम्पूर्ण जानकारी
- WORD PROGRAM में SELECTED WORD को SHIFT + F3 दबाकर उसे CAPITAL से SMALL या SMALL से CAPITAL LETTER में बदला जा सकता है ऐसा करने के लिए हम WORD PROGRAM में दिया गए CHANGE CASE OPTION का उपयोग करते हैं ये OPTION "WORD PROGRAM" के HOME MENU के FONT BLOCK में स्थित है,
- मुख्यतः F3 बटन का उपयोग किसी PROGRAM में SEARCH करने या उसके HOME MENU को ON करने लिए किया जाता है।
F4 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F4 = किसी FILE में उसके ADDRESS BAR बार तक पहुँचने के लिए,
- F4 = COMPUTER में कार्य करते समय ACTIVE WINDOW या PROGRAM को बंद करने के लिए,
F5 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F5 = WINDOWS में DISPLAY को REFRESH करने के लिए,
- F5 = BROWSING करते समय पेज को REFRESH करने के लिए,
- CTRL+F5 = BROWSING करते समय पेज को HARD REFRESH करने के लिए,
F6 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F6 = INTERNET चलाते समय अपने CURSOR को URL SEARCH बटन पर लाने के लिए,
- F6 = इसका उपयोग LAPTOP उपयोग करते समय उसके SOUND को कम करने के लिए सकते हैं,
- F6 = इसका उपयोग GAMING और CODING जैसे कार्यों में CUSTOMIZATION के लिए भी किया जाता है
F7 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F7 = इसका उपयोग LAPTOP उपयोग करते समय उसके SOUND को ज्यादा करने के लिए कर सकते हैं,
- F7 = इसका उपयोग MS WORD में SPELLING GRAMMAR विकल्प को ON करने के लिए भी कर सकते हैं,
F8 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सम्पूर्ण जानकारी
- F8 = MS WORD में लिखे उल्लेख को CURSOR की मदद से चुनने के लिए,
- F8 = इसके द्वारा कंप्यूटर के SAFE MODE में जाया जाता हैं।
F9 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F9 = सामान्यतः WINDOWS में इसका उपयोग नहीं होता है पर हम MS.WORD में SHIFT और ALT के साथ इसका उपयोग कर सकते हैं।
F10 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F10 = इसका उपयोग हम SHIFT के साथ MOUSE के RIGHT बटन के तौर पर कर सकते हैं।
F11 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F11 = BROWSER को FULL SCREEN MODE में देखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
F12 बटन द्वारा उपयोगी SHORTCUT की सूचि
- F12 = इसका उपयोग सामान्यतः WINDOWS में नहीं होता, पर कंप्यूटर को BOOT अथवा FORMAT करते समय होता है।
-------------------🔆🔆🔆🔆🔆-------------------
- आज का ये पोस्ट यहीं समाप्त होता है मिलते हैं अगले किसी ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट के साथ जो हमारे COMPUTER उपयोग कि गतिविधि को काफी ADVANCE LEVEL तक पहुंचा सकता है।
- दोस्तों, इस पोस्ट को LIKE करें और आपके पास यदि इस साईट SHARDE MAA से सम्बंधित किसी भी प्रकार के विचार हो तो आप अपने विचार हमें अवश्य शेयर करें इसके लिए कंप्यूटर SCREEN के RIGHT SIDE में और मोबाइल DISPLAY में निचे की ओर MASSAGE BOX दिया गया है कृपया उसका उपयोग करें,
धन्यवाद