Header Ads Widget

Computer peripheral devices | Additional Parts of Computer

नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका SHARDE MAA SITE  में 

computer-peripheral-devices

दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में यह जानने का प्रयास करेंगे कि कंप्यूटर के साथ जुड़े वो सारे मुख्य भाग जिनके बारे में हमने पिछले अध्याय में पढ़ा था क्या उनके अलावा भी कुछ ADDITIONAL PARTS OF COMPUTER हैं यदि हैं तो फिर वो कंप्यूटर के अतिरिक्त PARTS क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं? अर्थात इस POST में जानिए कंप्यूटर के सहायक उपकरणों के बारे में जैसे MICROPHONE, JOY STICK, USB HUB आदि, जिनका उपयोग कंप्यूटर के साथ अधिकतर किया जाता है आइये उन सभी COMPUTER ASSISTANT DEVICES के बारे में एक एक-कर जानें :-

-------------------🔆🔆🔆-------------------

कंप्यूटर के मुख्य भाग 

Computer-main-parts

दोस्तों, ये रहे कुछ पिछले अध्याय से जुड़ी जानकारी जिसमें हमने कंप्यूटर के मुख्य 5 भाग के बारे में जाना है जो कंप्यूटर के संचालन के लिए बेहद जरूरी हैं जिनमें शामिल हैं :

  • CPU. (CENTRAL PROCESSING UNIT),
  • MONITOR,
  • KEYBOARD,
  • MOUSE &
  • UPS. (UNINTERRUPTIBLE POWER SUPPLY)
आइये अब आगे बढ़ते हैं:-

What Are the Additional Parts of a Computer? | कंप्यूटर के अतिरिक्त भाग क्या होते हैं?

  • उत्तर- कंप्यूटर के उपरोक्त मुख्य 5 भाग के अलावा ऐसे सहयोगी DEVICES (उपकरण) जो हमारे लिए बेहद उपयोगी होते हैं जिनका कंप्यूटर के साथ उपयोग करना हमारे लिए कभी-कभी अनिवार्य हो जाता है ऐसे ही DEVICES (उपकरण) को हम कंप्यूटर का अतिरिक्त भाग कहते हैं अंग्रेजी में इन्हें हम ADDITIONAL PARTS या ADDITIONAL DEVICES कहते हैं जैसे- MICROPHONE, JOY STICK, USB HUB इत्यादि।
( आइये इनके बारे में आगे पढ़ें और विस्तार से समझें )

कंप्यूटर में उपयोग होने वाले अतिरिक्त उपकरण

  • आइये अब हम ऊपर बताये गए DEVICES के अलावा कंप्यूटर में उपयोग होने वाले उन सारे DEVICES अर्थात उपकरण के बारे में जानें जिनकी आवश्यकता हमें हमारे कंप्यूटर पर कार्य करने के दौरान होती है जिनके उपयोग मात्र से हमारी कार्य क्षमता और कार्य कि गुणवत्ता दोनों ही पहले से ज्यादा बेहतर हो जाती है।
ध्यान रहे : ये सारे DEVICES का वर्णन COMPUTER और LAPTOP दोनों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है क्यों कि LAPTOP भी COMPUTER का ही एक रूप  है  
  • कंप्यूटर के जरूरी अतिरिक्त उपकरणों की सूची और उनके उपयोग की सरल जानकारी, उन सारे उपकरण को उपयोग कि दृष्टि से कुल चार समूह (GROUP) में बांटा गया है:

CATEGORY OF:

COMPUTER ASSISTANT DEVICE

  • पहला - INPUT DEVICES
  • दूसरा - OUTPUT DEVICES
  • तीसरा - STORAGE DEVICES
  • चौथा - INTERNET CONNECTIVITY
  • आइये इन समूह में शामिल सभी अलग-अलग DEVICE के बारे में जानें, सबसे पहले जानते हैं COMPUTER INPUT AND OUTPUT DEVICES के बारे में:-
-------------------🔆🔆🔆-------------------

INPUT DEVICES

Computer-additional-devices


  • ऐसे DEVICE जिनका उपयोग हम अपने कंप्यूटर में DATA को INPUT कर किसी प्रकार का  INSTRUCTION देने अर्थात निर्देश देने के लिए करते हैं ऐसे DEVICES के नाम निचे दिए जा रहे हैं,

KEYBOARD

  • दोस्तों, KEYBOARD का उपयोग हम कंप्यूटर में मुख्यतः ALPHABETICAL DATA, NUMERICAL DATA या SYMBOLIC DATA को INPUT कर किसी प्रकार का  INSTRUCTION देने अर्थात निर्देश देने के लिए करते हैं।

MOUSE

  • दोस्तों, MOUSE एक POINTING DEVICE है इसका उपयोग हम कंप्यूटर में DISPLAY को देखकर एक सुनिश्चित स्थान या ICON का चयन करते हुए  INSTRUCTION देने अर्थात निर्देश देने के लिए करते हैं।

MICROPHONE

  • दोस्तों, MICROPHONE का उपयोग हम अपने VOICE / SOUND को कंप्यूटर में UPLOAD / INPUT के लिए करते हैं।

JOY STICK

  • इसका उपयोग हम COMPUTER या LAPTOP में GAME खेलने के दौरान किसी प्रकार का  INSTRUCTION अर्थात निर्देश देने के लिए करते हैं।

WEB- CAME

  • COMPUTER या LAPTOP को INTERNET से CONNECT कर हम VISUAL DATA को COMPUTER में INPUT करते हैं।

GRAPHIC TABLET / PEN TAB

  • दोस्तों, COMPUTER या LAPTOP में हम देखते हुए DRAWING या कोई अन्य ART जैसी गतिविधि करने और उसे अपने COMPUTER या LAPTOP में सुरक्षित रखने के लिए GRAPHIC TABLET / PEN TAB का उपयोग करते हैं।

SCANNER

  • दोस्तों,  SCANNER का उपयोग हम किसी HARD COPY' DOCUMENT (दस्तावेज) को अपने कंप्यूटर में SOFT COPY के रूप में प्राप्त करने और उसे सुरक्षित रखने के लिए करते हैं, आजकल ये तकनीक सामान्यतः सभी PRINTER में भी उपलब्ध होता हैं इस प्रकार PRINTER को भी एक प्रकार का INPUT DEVICE कहा जा सकता है।
-------------------🔆🔆🔆-------------------
आप पढ़ रहे हैं
COMPUTER PERIPHERALSInput, output, storage devices and internet connectivity  explained


OUTPUT DEVICES

Additional-Parts-of-Computer



  • ऐसे DEVICE जिनके द्वारा कंप्यूटर हमें OUTPUT अर्थात परिणाम प्रदान करता है जिनके कई माध्यम हो सकते हैं जैसे GRAPHICAL OUTPUT ,VIDEO OUTPUT , AUDIO OUTPUT , ANIMATION OUTPUT  या फिर TEXT  रूप में OUTPUT, और इसके लिए कई प्रकार के DEVICES (उपकरण) का उपयोग किया जाता है ऐसे ही DEVICES के नाम निचे दिए जा रहे हैं,

PRINTER

  • दोस्तों, PRINTER का उपयोग हम कंप्यूटर में उपस्थित SOFT COPY' DOCUMENT (दस्तावेज) को HARD COPY' DOCUMENT के रूप में प्राप्त करने के लिए करते हैं, इस तकनीक को सामान्यतः PRINT OUT निकालना कहते हैं इसी कारण PRINTER को एक OUTPUT DEVICE कहा जाता है, दरअसल ये TEXT और GRAPHICAL BASED OUTPUT DEVICE है, जिसमें PRINT,  SCAN, PHOTO COPY और PHOTO निकालने जैसे उपयोगी कार्य किये जाते हैं।

SPEAKER

  • SPEAKER एक AUDIO  OUTPUT DEVICE है जिसके द्वारा कंप्यूटर में उत्पन्न ध्वनि को सुना जाता है, जैसे बातचीत सुनना, संगीत सुनना, फिल्मों को देखते हुए सुनना या कंप्यूटर के द्वारा उत्त्पन्न कोई अन्य ध्वनि।

EARPHONE / HEAD PHONE

  • दोस्तों, जिन ध्वनि को हम SPEAKER में सुन सकते हैं ठीक उसी प्रकार की ध्वनि को SPEAKER के अलवा EARPHONE / HEAD PHONE में भी सुना जा सकता है अर्थात SPEAKER भी एक AUDIO OUTPUT DEVICE है, जहाँ SPEAKER में सुनाई देने वाले ध्वनी को उपयोगकर्ता के अलावा आस पास बैठे अन्य लोग भी सुन सकते हैं लेकिन EARPHONE / HEAD PHONE के उपयोग में ऐसा संभव नहीं होता है।
-------------------🔆🔆🔆-------------------

STORAGE DEVICES


Additional-Parts-of-Computer

COMPUTER या LAPTOP में उपयोग होने वाले कुछ ऐसे DEVICE जिनका उपयोग DATA को STORE करने अर्थात सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है, ये रहे उन DEVICES (उपकरण) के नाम:

MEMORY

  • यह एक छोटा सा MICRO DEVICE है इसीलिए इसे MICRO SD CARD भी कहा जाता है इसमें 2 GB से लेकर 128 GB या इससे भी अधिक तक का DATA STORAGE (डाटा भंडारण) क्षमता संभव है, इसे उपयोग में लेने के लिए CARD READER की आवश्यकता होती है,
  • हम CARD READER  के बारे में निचे पढेंगे,
  • इसका उपयोग अधिकांश मोबाइल फोन में किया जाता है।

EXTERNAL HARD DISC

  • दोस्तों, एक होता है INTERNAL HARD DISC और एक होता है EXTERNAL HARD DISC दोनों ही STORAGE DEVICE हैं, जहाँ INTERNAL HARD DISC कंप्यूटर के अन्दर DATA STORAGE (डाटा भंडारण) के लिए उपयोग होता है वहीँ EXTERNAL HARD DISC को कंप्यूटर में बाहर कि और से लगाया जाता है जब हमारे कंप्यूटर सिस्टम में DATA STORAGE कि कमी हो जाती है इसीलिए इसे EXTERNAL HARD DISC कहते हैं इसका कार्य अतिरिक्त डाटा को संग्रहित करना होता है, MARKET में EXTERNAL HARD DISC कई अलग अलग क्षमता वाले उपलब्ध हैं।

PEN DRIVE

  • यह एक छोटा सा दिखने वाला USB DEVICES है इसमें भी लगभग MEMORY कि तरह ही 2 GB से लेकर 128 GB या इससे भी अधिक तक का DATA STORAGE (डाटा भंडारण) क्षमता संभव है,  इसे उपयोग में लेने के लिए कंप्यूटर में दिए गए USB PORT से CONNECT करना पड़ता है, इसका उपयोग अधिकतर कुछ महत्वपूर्ण DATA को STORE करने के लिए किया जाता है, इसमें मौजूद DATA को किसी अन्य DEVICE में TRANSFER करना बहुत ही सरल होता है।


दोस्तों, DATA को STORE करने के साथ-साथ हमें उन DATA को एक स्थान से दुसरे स्थान (TRANSFER ) भी करना पड़ सकता है उसके लिए हम निचे बताये गए DEVICES (उपकरण) का उपयोग करते हैं:

DATA CABLE

  • यह लगभग एक से डेढ़ मीटर वाले तार के जैसा होता है जिसके दोनों छोर पर CONNECTOR लगा होता है इसे दो अलग-अलग DEVICE से CONNECT कर DATA को उन दोनों DEVICE में से किसी एक से दुसरे DEVICE में TRANSFER किया जाता है।

CARD READER

  • MICRO SD CARD अर्थात MEMORY CARD में से DATA को किसी अन्य DEVICE में TRANSFER करने के लिए CARD READER का उपयोग किया जाता है क्यों कि सभी DEVICE में MEMORY CARD लगाने की सुविधा नहीं होती है।

USB HUB

  • दोस्तों, USB HUB एक ऐसा DEVICE है जिसमें कई सारे USB PORT लगे होते हैं इस USB PORT से CONNECT किये गए MEMORY CARD को, PEN DRIVE को, या MOUSE को या फिर KEYBOARD जैसे किसी अन्य DEVICE को हम अपने कंप्यूटर से CONNECT कर सकते हैं, इसका उपयोग हम तब करते हैं जब कंप्यूटर में दिए गए USB PORT या तो ख़राब हो गए हों या फिर कम पड़ रहे हो।
-------------------🔆🔆🔆-------------------

INTERNET CONNECTIVITY

Additional-Parts-of-Computer


  • दोस्तों, आज के आधुनिक समय में INTERNET CONNECTIVITY एक अहम् आवश्यकताओं में शामिल है ऐसे में COMPUTER या LAPTOP को INTERNET से CONNECT करने के लिए MARKET में कई उपयोगी DEVICES (उपकरणहमारे लिए उपलब्ध हैं जिनके नाम और संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

MODEM

  • दोस्तों, MODEM एक DEVICE है जो हमारे सिस्टम को इन्टरनेट से जोड़ता है इसके लिए हमें इन्टरनेट प्रदाता जिसे हम INTERNET SERVICE PROVIDER (ISP) कहते हैं उनसे संपर्क कर इन्टरनेट की SERVICE लेनी होती है जिसमें MODEM का उपयोग होता है।

MODEM मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं :

(1) DIAL-UP MODEM - इस प्रकार के MODEM  का चलन अब नहीं होता, इसका उपयोग पहले किया जाता था जिसमें टेलीफ़ोन लाइन से सीधा संपर्क होता था।

(1) BROADBAND MODEM -  DIAL-UP MODEM के बाद BROADBAND MODEM का उपयोग शुरू हुआ और ये पहले से अधिक तेज गति से इन्टरनेट सेवा देने में सक्षम था इसी कारण BROADBAND अपने समय में इन्टरनेट सेवा के लिए काफी लोकप्रिय रहा, इस सेवा का लाभ लेने के लिए हमें CABLE MODEM और DSL MODEM जैसे DEVICES की सहायता लेनी पड़ती थी।

(3) USB MODEM - एक छोटा USB MODEM जो उपरोक्त दोनों से ज्यादा आधुनिक था जिसमें केवल सिम लगाकर कंप्यूटर के USB PORT में इसे लगाकर कंप्यूटर सिस्टम को इन्टरनेट से से जोड़ा जाता था और हम इन्टरनेट का लाभ उठा पाते थे।

ROUTER

  • ROUTER एक ऐसा DEVICE है जो MODEM द्वारा इन्टनेट CONNECTIVITY प्राप्त होने के बाद हमारे अलग अलग DEVICES (उपकरणों) को इन्टरनेट से जोड़ता है, और DATA कि दिशा सुनिश्चित करता है जिससे DATA सभी DEVICE तक सही से पहुँच सके।

WI-FI

  • दोस्तों, WI-FI एक ऐसी तकनीक है जो किसी DEVICE (उपकरण) को INTERNET या किसी अन्य NETWORK से जोड़ता है, ये जोड़ने का कार्य बिना किसी तार के ही सम्पन्न होता है अर्थात WI-FI एक प्रकार का WIRELESS TECHNOLOGY है इस तकनीक का लाभ उठाने के लिए बाजार में कई प्रकार के WI-FI DEVICES उपलब्ध हैं।
ऐसे WI-FI DEVICES द्वारा प्राप्त WI-FI तकनीक का उपयोग सामान्यतः नीचे दिए गए DEVICE (उपकरण) के साथ किया जाता है:
  • LAPTOP COMPUTER,
  • DESKTOP COMPUTER,
  • SMARTPHONE,
  • TABLET इत्यादि।
  • WI-FI DEVICE (उपकरण) कि सहायता से हम कई अन्य क्षेत्र में WI-FI का उपयोग करते हैं जैसे- घर में, OFFICE में, CYBER CAFE में इसके अलावा हम सामान्य रूप से चलते फिरते किसी से बातचीत के दौरान भी कर सकते हैं।
-------------------🔆🔆🔆-------------------  

LAPTOP DEVICES 


दोस्तों, कुछ ऐसे DEVICES (उपकरण) जिनका उपयोग LAPTOP के साथ ही किये जाते हैं आइये देखते हैं कि वो कौन कौन से DEVICES (उपकरण) हैं:

LAPTOP STAND

  • जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये एक STAND है जो LAPTOP  को व्यवस्थित ढंग से रखने कि सुविधा देता है, दोस्तों हालंकि LAPTOP को हमें बिलकुल सही जगह पर रख कर ही उपयोग करना चाहिए इससे LAPTOP बिना किसी समस्या के लम्बे समय तक निरंतर बेहतर ढंग से कार्य करता रहता है  ऐसे में हमारा LAPTOP के लिए LAPTOP  STAND उपयोग करना एक उचित निर्णय हो सकता है।
  • ध्यान रहे LAPTOP को उपयोग करते समय कभी भी किसी गद्देदार जगह पर बिलकुल ना रखें क्यों कि LAPTOP  के निचली सतह पर एक पंखा लगा होता है जो शुद्ध और ठंडी हवा को सोखने के लिए होता है और ऐसे में यदि LAPTOP को गद्देदार जगह पर रखा जाता है तो कई प्रकार कि समस्याएं उत्त्पन्न होने लगती है जैसे -
  •  LAPTOP  के निचली सतह पर लगे पंखे द्वारा शुद्ध और ठंडी हवा को सोखना मुश्किल हो जाता है,
  •  गद्दे की गन्दगी और धुल को पंखा सोखना शुरू कर देता है जिसके परिणामस्वरूप LAPTOP के आंतरिक भाग में धुल अथवा गन्दगी प्रवेश कर जाता है,
  • LAPTOP को शुद्ध और ठंडी हवा ना मिलने के कारण LAPTOP काफी गर्म होने लगता है, इस वजह से कभी-कभी हैंग जैसी समस्या भी उत्त्पन्न हो जाती है।     

COOLING PAD WITH LAPTOP STAND

  • दोस्तों, LAPTOP  STAND का ही UPDATE VERSION है LAPTOP  COOLING PAD, बस अंतर इतना है कि LAPTOP  COOLING PAD एक LAPTOP  STAND होने के साथ-साथ LAPTOP को ठंडा रखने में भी काफी मदद करता है क्यों कि COOLING PAD में पंखा लगा होता है, अतः  हमें LAPTOP उपयोग करते समय LAPTOP  COOLING PAD का उपयोग करना चाहिए।
-------------------🔆🔆🔆-------------------

LAPTOP और DESKTOP COMPUTER दोनों के साथ उपयोग होने वाले DEVICES (उपकरण)

  • क्या आप जानते हैं कि बिना इन कंप्यूटर पार्ट्स के आपका सिस्टम अधूरा है? देखिये ज़रूरी ACCESSORIES की पूरी सूची!
(ये रहे ऐसे DEVICES (उपकरण) के नाम, जिनका उपयोग LAPTOP और DESKTOP COMPUTER दोनों के लिए उपयोगी हो सकता हैं)
  • KEYBOARD,
  • MOUSE,
  • MICROPHONE,
  • JOY STICK,
  • WEB- CAME,
  • GRAPHIC TABLET / PEN TAB,
  • PRINTER,
  • SCANNER,
  • SPEAKER,
  • EARPHONE / HEAD PHONE,
  • MEMORY,
  • EXTERNAL HARD DISC,
  • PEN DRIVE
  • DATA CABLE
  • CARD READER,
  • USB HUB
  • LAPTOP STAND,
  • LAPTOP COOLING PAD
इनमें से कोई एक INTERNET CONNECTIVITY के लिए:
  • MODEM / ROUTER,
  • WI-FI,
  • BROAD BAND आदि
-------------------🔆🔆🔆🔆🔆-------------------
  • कृपया आज के इस पोस्ट को LIKE या DISLIKE करें, इसके अलावा शारदे माँ SITE से सम्बंधित आप अपने विचार हमें अवश्य शेयर करें इसके लिए कंप्यूटर में Right side में और मोबाइल में निचे की ओर MASSAGE BOX दिया गया है उसका उपयोग करें
Thanks-for-visiting-our-Sharde-Maa-site