Header Ads Widget

What is the Definition of Data? | Types of Data | Data kya hota hai?

स्वागत है दोस्तों आप सभी का "शारदे माँ" साईट में

What-is-Data?

दोस्तों, आज हम इस Post में जानेंगे कि आखिर ये Data क्या होता है? Data की परिभाषा क्या है? Data से सम्बंधित और भी  कई महत्वपूर्ण बातें जो हम सभी को अवश्य ही जाननी चाहिए तो आइये Post शुरू करते हैं:- 


DATA की परिभाषा क्या है?

  • दोस्तों, किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान से संबंधित इकट्ठा की जाने वाली जानकारी अथवा आंकड़े को हम डाटा कहते हैं

Data कितने प्रकार के होते हैं?

डाटा के मुख्यतः 2 प्रकार होते हैं:-

1) Unstructured Data: इसका अर्थ है असंरचित डाटा अर्थात अव्यवस्थित रूप में एकत्रित डाटा
  • दोस्तों जब हमारे पास किसी विषय-वस्तु से सम्बंधित एकत्रित की गई डाटा हो और वो अव्यवस्थित रूप में हो जिस डाटा से किसी प्रकार का आवश्यक निष्कर्ष नहीं निकाला गया हो ऐसे डाटा विश्लेषण के अनुकूल नहीं होते इसे ही Unstructured Data कहते हैं, इस प्रकार का डाटा अक्सर प्रथम चरण में इकठ्ठा किया जाता है जो अगले चरण के लिए बेहद उपयोगी होता है
2) Structured Data: इसका अर्थ है संरचित डाटा अर्थात ऐसा एकत्रित डाटा जो पूरी तरह व्यवस्थित हो
  • "एकत्रित डाटा" जो पहले से अव्यवस्थित रूप में थी फिर उसे समझते हुए व्यवस्थित रूप में ढाल कर उनमें से आवश्यक निष्कर्ष निकाला गया हो जो अब पहले से अधिक स्पष्ट और विश्लेषण के लिए उपयोगी हो चूका है ऐसे डाटा को ही Structured Data कहते हैं। 
(आइये अब इन दोनों से सम्बंधित उदहारण देखें) 
उदहारण:  

  • Unstructured Data: किसी विद्यालय के सभी कक्षा में पढने वाले क्षात्रों की संख्या जो प्रत्येक कक्षा के अनुसार अलग-अलग इकठ्ठा किया गया हो।  
  • Structured Data: इसी विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में शामिल औसतन विद्यार्थियों की कुल संख्यां निकालना। 

Information (सुचना) क्या होता है?

  • दोस्तों, Structured Data अर्थात व्यवस्थित डाटा को ही Information कहा जाता है जो अधिक स्पष्ट और विश्लेषण के लिए उपयोगी होता है
data-vs-information


Data और Information में क्या अंतर होता है?

  • "डाटा" Unstructured अर्थात अव्यवस्थित होती है जिसका कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं निकलता जब कि Information पूरी तरह Structured (व्यवस्थित) होती है जिसका उपयुक्त दृष्टिकोण से उपयोगी निष्कर्ष निकलता है।

Data के क्या-क्या स्वरुप हो सकते हैं?

डाटा के कई स्वरुप हो सकते हैं जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी को प्रदर्शित किया जाता है, आइये इनके बारे में जानें:-
  • Text: लिखित रूप में एकत्रित की गई जानकारी,
  • Number: संख्याओं के रूप में एकत्रित किये गए आंकड़े,
  • Symbol: चिन्ह के रूप में एकत्रित की गई जानकारी,
  • Image: तस्वीर (Photo) के रूप में एकत्रित की गई जानकारी,
  • Video: Video के रूप में एकत्रित की गई जानकारी,
  • Audio: Audio के रूप में एकत्रित की गई जानकारी,
  • Animation: Animation के रूप में एकत्रित की गई जानकारी

Data Processing किसे कहते हैं?

  • दोस्तों हमारे पास मौजूद डाटा चाहे जिस भी श्रोत से आई हो वो डाटा Unstructured अर्थात अव्यवस्थित रूप में होती है उन डाटा को Structured Data अर्थात व्यवस्थित डाटा में बदलने के लिए हम जो भी गणितीय प्रक्रियाएं करते हैं जैसे जोड़ना, घटाना, गुण करना, भाग देना या औसत निकालने जैसी प्रक्रियाएं करना इन्हें ही हम Data Processing कहते हैं,
  • Data Processing के बाद ही हमारा डाटा व्यवस्थित हो पाता है जिसके फलस्वरूप हम उस डाटा का विश्लेषण करने में, उसमें से सहीं निष्कर्ष निकालने और उसे पूरी तरह उपयोगी बनाने में सक्षम हो पाते हैं,
  • पुराने समय में Data Processing का कार्य हम Manually ही किया करते थे किन्तु जब से कंप्यूटर का चलन शुरू हुआ तब से ही Data Processing का कार्य कंप्यूटर में बहुत ही तेज़ी से और बेहतर ढंग से किया जाने लगा, सही तौर पर इस प्रक्रिया को Electronic Data Processing कहेंगे क्यों की इसमें Electricity का उपयोग किया जाता है, Short में E D P. कह सकते हैं। 
 
Data-database-&-internet

(ऊपर दिखाए गए चित्र में डाटा के उपयोग को क्रम में दर्शाया गया है)
  • इसमें सबसे पहले है डाटा जो हमें कई अन्य श्रोत से प्राप्त होता है,
  • उसके बाद दुसरे न० पर है डेटाबेस जहाँ भाडी मात्रा में डाटा को सुरक्षित ढंग से संग्रहित किया जाता है,
  • और फिर अंतिम में है नेटवर्क जिनके माध्यम से डाटा का संचार होता है अर्थात डाटा को किसी एक स्थान से दुसरे स्थान में मौजूद उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना।

Data Storage Device के बारे में जानें 

  • जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि कोई ऐसा Device जो किसी प्रकार के Data को Store करने के काम आता है अर्थात Data को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग की जाने वाली Device/उपकरण
  • दोस्तों, जिस प्रकार हम मनुष्य किसी भी प्रकार की जानकारी को अपने मस्तिष्क में सुरक्षित ढंग से संग्रहित करते हैं और आवश्यक पड़ने पर उसका सही से उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर भी विभिन्न प्रकार की जानकारी को Data के रूप में Data Storage Device में सुरक्षित ढंग से संग्रहित करता है और उपयोगकर्ता के आदेशानुसार उसी डाटा को हमारा कंप्यूटर सही समय पर सही ढंग से उपयोग करता है।

ऐसे ही कुछ डाटा संग्रहण उपकरण (Device) के नाम निचे चित्र सहित दर्शाए गए हैं जो अलग-अलग प्रकार के डाटा को संग्रहित (Data Store) करता हैं:- 

Types-of-Data-Storage-Device


1) Vinyl Disc / Gramophone Record: Audio Data
2) CD Disc & DVD Disc: Audio Data, Video Data & Software
3) Micro SD Card: Multi Types-of-Data
4) Computer Hard Disc: Multi Types-of-Data
5) Cassettes: Audio Data
6) Pen Drive: Multi Types-of-Data 

ये सभी डाटा संग्रहण के लिए उपयोग होने वाले उपकरण है, अंग्रेजी में इसे Data Storage Device कहेंगे, इनमें से कई अब चलन में नहीं है जैसे Vinyl Disc, CD Disc, DVD Disc और Cassettes इसके अलावा शेष सभी का चलन आज के समय जारी है 

Data मापन की सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों, आइये अब समझते हैं कि आखिर किसी डाटा को किस प्रकार मापा जाता है:- 
  • डाटा मापन की इकाई को Bit कहते हैं, डाटा को हम सबसे अधिक MB. और GB. में मापते हैं जो कि Data मापन इकाई "Bit" का ही विकसित रूप है। 
(आइये इस Data मापन इकाई "Bit" के सभी विकसित रूप से परिचित हो जाएँ)
  • 8 Bit = 1 Bytes
8 Bit मिलकर 1 Bytes होते हैं इसी प्रकार (आइये आगे इस Bit के अन्य विकसित रूप को देखें)  
  • 1024 Bytes = 1 KB ( Kilobytes )
  • 1024 KB = 1 MB ( Megabytes)
  • 1024 MB = 1 GB ( Gigabyte )
  • 1024 GB = 1 TB ( Terabyte)
  • आज कल Computer के साथ मिलने वाली सामान्यतः Hard Disc (HDD.) की क्षमता (Capacity) लगभग 1024 GB होती है, 1024 GB को Short में 1 TB कहा जाता है।  

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट को आपने सही ढंग से पढ़ा है, समझा है, जिसके पश्चात अब आप डाटा से सम्बंधित सभी बुनियादी बातों को अच्छी तरह समझ चुके हैं
 



-------------------🔆🔆🔆🔆🔆-------------------
  • आज का ये पोस्ट यहीं समाप्त होता है मिलते हैं अगले किसी ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट के साथ जो हमारे COMPUTER उपयोग कि गतिविधि को काफी ADVANCE LEVEL तक पहुंचा सकता है।
  •  दोस्तों, इस पोस्ट को LIKE करें और आपके पास यदि इस साईट SHARDE MAA से सम्बंधित किसी भी प्रकार के विचार हो तो आप अपने विचार हमें अवश्य शेयर करें इसके लिए कंप्यूटर SCREEN के RIGHT SIDE में और मोबाइल DISPLAY में निचे की ओर MASSAGE BOX दिया गया है कृपया उसका उपयोग करें
धन्यवाद