नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका शारदे माँ साइट में,
स्वागत है आपका शारदे माँ साइट में,
दोस्तों, इस POST में YOU TUBE का विस्तृत परिचय बिल्कुल सरल भाषा में दिया जा रहा है इसके साथ इस POST में जानेंगे कि 2025 के इस बढ़ते COMPETITION के बीच हम किस प्रकार एक सही शुरुआत करें जिससे हम इस क्षेत्र में SUCCESS हो सकें, इसके अलावा इस POST में ढेर सारी और भी महत्वपूर्ण बातें होंगी जिस पर चर्चाऐं अवश्य होनी चाहिए तो आइए शुरू करते हैं:-
YOU TUBE क्या है ?
- दोस्तों, YOU TUBE पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध GOOGLE के बाद दूसरा सबसे बड़ा SEARCH ENGINE है, GOOGLE में अपने प्रश्नों के उत्तर को हम लिखित रूप में प्राप्त करते हैं जब कि YOU TUBE से VIDEO के रूप में, YOU TUBE का उपयोग मुख्यतः VIDEO को ONLINE UPLOAD करने, VIDEO को ONLINE देखने और उसे किसी दूसरे के साथ SHARE करने के लिए किया जाता है।
- YOU TUBE में 2025 के मुताबिक मासिक उपयोगकर्ता लगभग 2 अरब 75 करोड़ है और ये संख्यां अभी बढ़ने वाली है।
- YOU TUBE में VIDEO CONTENT का सटीक आकलन करना तो थोडा जटिल है, लेकिन अनुमानित है कि 2019 के अनुसार प्रत्येक घंटे - 30 हज़ार घंटे की विडियो, प्रत्येक दिन - 7 लाख 20 हज़ार घंटे की विडियो, और प्रत्येक महीने - 2 करोड़ 16 लाख घंटे तक की विडियो अपलोड किये जा रहे थे,
- यदि हम विडियो की संख्यां की बात करें तो इस वर्ष 2025 तक यह लगभग 5 अरब 10 करोड़ के आस पास है।
YOU TUBE का निर्माण किसने और कब किया ?
![]() |
image-credit wikipedia Source link-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Youtube_founders.jpg |
- YOU TUBE APPLICATION का निर्माण कार्य 14 FEBRUARY 2005 में इन तीनों दोस्तों के सहयोग से US में संपन्न हुआ जिनके नाम हैं,
- CHAD HURLEY (U.S.)
- STEVE CHEN - (TAIPEI, TAIWAN)
- JAWED KARIM - (GERMANY)
- ये तीनों PAYPALके पूर्व कर्मचारी थे।
- YOU TUBE APPLICATION के निर्माण के लगभग डेढ़ वर्ष (1.8 YEAR) पश्चात 13 NOVEMBER 2006 को YOU TUBE को आधिकारिक रूप से GOOGLE COMPANY ने 1 अरब 65 करोड़ में खरीद कर अपने अधिकार में लिया।
YOU TUBE का निर्माण कैसे हुआ ?
( YOU TUBE के निर्माण की कहानी बड़ी रोचक है दोस्तों, आइए जानते हैं )
MEDIA में प्रचलित कहानी :
- STEVE CHEN और CHAD HARLEY ने 2005 के शुरुआती महानों में SAN FRANCISCO शहर में स्थित STEVE CHEN के ही APARTMENT में DINNER PARTY का आयोजन किया था उस PARTY में ही बनाए गए RECORDED VIDEO को वे अपने साथी JAWED KARIM को SHARE करना चाहते थे क्यों कि वो उस PARTY में मौजूद नहीं थे हालांकि ये संभव नहीं हो पाया, दरअसल तब उन लोगों ने सोचा कि काश ऐसा कोई SYSTEM हो जिससे छोटे - बड़े सभी तरह के RECORDED VIDEO को INTERNET में सुरक्षित रखा जा सके और INTERNET के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह SHARE भी किया जा सके और फिर उस पर विचार करते हुए उन लोगों ने अपने विचारों को रूप देने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरुप YOU TUBE जैसा एक बेहेतरीन APPLICATION का निर्माण हुआ।
YOU TUBE हमारे लिए कितना उपयोगी है ?
- दोस्तों एक समय था जब TV. बहुत ज्यादा लोकप्रिय था लेकिन जब इंटरनेट सुलभ और सस्ता हुआ तब हमें YOUTUBE जैसा APPLICATION मिला और तब से हम बड़ी सरलता से मनोरंजन के साथ साथ शैक्षणिक विषय और LIVE NEWS का भी लाभ उठा रहे हैं और वो भी केवल एक DEVICE और INTERNET की CONNECTIVITY से, बस इतना मिलते ही हम कहीं भी और कभी भी YOU TUBE में मौजूद अनंत प्रकार के विषय सामग्री से जुड़ पाते हैं।
- हालांकि मनोरंजन के लिए आज हमारे सामने इन्टरनेट में मौजूद और भी कई सारे APPLICATION, GAME और कई सारे SOCIAL MEDIA उपलब्ध है लेकिन उनमें से YOU TUBE एक मात्र ऐसा माध्यम है जिनमें मनोरंजन के साथ-साथ शैक्षणिक विषय वस्तु का भंडार है, जहाँ हमारे लिए कई सारे शैक्षणिक चैनल हैं जो सभी उम्र और वर्ग के लिए अनुकूल है और सहजता से उपलब्ध है,
- इसके अलावा सबसे खास बात जो YOU TUBE को सभी SOCIAL MEDIA से अलग बनाती है वो है इसकी (BEST POLICY) अश्लीलता पर पूर्ण पाबंदी, जहां चारों ओर गन्दगी फैली हुई है उसी गन्दगी के बीचों-बीच एक कमल जैसा फूल भी फूल खिला है जो हम सभी को अपने पवित्र खुशबू से सुगन्धित कर रहा है जिसे हम YOU TUBE के नाम से जानते हैं।
दोस्तों, YOU TUBE का उपयोग मुख्यतः चार प्रकार के उपयोगकर्ता द्वारा किया जाता है आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं
- COMPANY & DEVELOPER - इनका कार्य अपने उत्पाद अर्थात YOU TUBE APPLICATION की देख रख करना और समय समय पर आवश्यक बदलाव करना।
- VIEWER - YOU TUBE APPLICATION में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के CONTENT का लाभ उठाना और अपनी प्रतिक्रिया देना जैसे, CONTENT को LIKE, DISLIKE करना, CHANNEL को SUBSCRIBE करना और अपने विचारों को COMMENT के माध्यम से दूसरों के साथ SHARE करना।
- CONTENT CREATOR - अपनी एक खास दर्शकों को और अपने SUBSCRIBER को ध्यान में रखते हुए उनके लिए बेहतर CONTENT बनाना और नियमित रूप से ACTIVE रहना।
- ADVERTISER - अपने व्यवसाय से जुड़े उत्पाद या सेवा की जानकारी और उसके लाभ को अधिक से अधिक अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंचाने खातिर YOU TUBE में प्रचार- प्रसार करना।
- अर्थात् हम कह सकते हैं कि YOU TUBE आज के समय सभी के लिए ही चाहे कोई आम हो या खास सभी के लिए YOU TUBE अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
क्या 2025 में YOU TUBE से कमाई संभव है ?
- YOU TUBE से सम्बंधित अधिकांश पूछे जाने वाले प्रश्न जो हर वर्ष पूछे जाते हैं वो यही है की क्या इस वर्ष YOU TUBE में काम करना उचित है क्या इसमें अब CAREEAR बनेगा तो इसका उत्तर हर वर्ष की भांति वही है की हाँ YOU TUBE में काम करना बिल्कुल उचित है और इसमें CAREEAR भी अवश्य बनेगा इसके कई ठोस वजह आपके समक्ष है,
- पूरे विश्व भर में YOUTUBE ' GOOGLE के बाद दूसरा सबसे बड़ा SEARCH ENGINES होने के कारण दिनों दिन जहां CREATORS की संख्यां बढ़ रही है और COMPETITION बढ़ रहा है वहां YOUTUBE में VIEWERS भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, हाल ही के आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 में VIEWERS की संख्या तकरीबन
- एक ओर जहां अन्य SOCIAL MEDIA में केवल SHORTS दिख रहे हैं अश्लीलता दिख रही है तो दूसरी ओर YOU TUBE में अश्लीलता पर पाबंदी के साथ लंबी अवधि (LONG VIDEOS) वाले वीडियो की भरमार है और जहां लोग सबसे अधिक समय बिताते हैं जहां लोगों की संख्यां भी अधिक हो तो BUSINESS के अवसर भी वहीं हैं।
- YOU TUBE हमेशा से ही नए CREATORS को आगे बढ़ने का पूरा अवसर प्रदान करता है और चैनल को स्वयं PROMOTE भी करता है।
- YOU TUBE का आज भी जिस प्रकार विस्तार हो रहा है उसके मुताबिक नए CREATORS के लिए उतने ही अवसर में वृद्धि हो रही है।
YOU TUBE से किस प्रकार कमाई कि जा सकती है ?
- कमाई (INCOME) - YOUTUBE में किसी विषय वस्तु से संबंधित एक अपना चैनल बनाकर हम उसके मुताबिक VIDEOS बनाते हैं फिर अपने YOUTUBE CHANNEL में उन्हीं VIDEOS को UPLOAD करते हैं इसके बाद हमें YOUTUBE की ओर से दिए गए कुछ दिशा निर्देश और उनके मानकों का पालन करना पड़ता है फिर हमारा चैनल जब YOUTUBE के सभी दिशा निर्देश और मानकों पर खड़ी उतरती है तब चैनल पूर्णतः कमाई के योग्य हो पाता है फिर हमारी कमाई शुरू होती है।
- दिशा निर्देश - YOUTUBE COMMUNITY GUIDELINES के अनुसार जब कोई चैनल बिना किसी POLICY को VIOLET किए 1000 SUBSCRIBER पूरे कर लेता है और चैनल के सभी मौजूद वीडियो को मिलाकर 4000 घंटे का WATCH TIME को प्राप्त करने में सफल हो जाता है तब YOUTUBE द्वारा उस चैनल पर ADSENSE APROVE कर दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप चैनल के वीडियो में प्रसारित होने वाले कई प्रकार के विज्ञापन द्वारा चैनल की कमाई शुरू हो जाती है।
YOU TUBER को काम के लिए किन-किन साधनों कि आवश्यकता पड़ती है ?
यूँ तो आज के समय YOU TUBE में काम करने खातिर अनेकों सामग्री का उपयोग हो रहा है लेकिन इसमें न्यूनतम आवश्यकता की बात करें जिससे शुरुआत किया जा सके तो निचे बताये गए सामग्री अनिवार्य हो सकते हैं जिनमें शामिल है,
- एक MOBILE (अच्छा CAMERA वाला)
- एक COMPUTER या LAPTOP,
- एक AUDIO MIC, और हो सके तो एक VIDEO EDITING SOFTWARE इत्यादि।
एक सफल YOU TUBER बनने के लिए कौन-कौन से गुण अनिवार्य हैं ?
दोस्तों YOU TUBE में सफल होने के लिए कुछ योग्यताएं तो अवश्य होनी चाहिए जैसे -
- अंग्रेजी भाषा में अच्छी समझ,
- लगातार बेहतर काम करने की दृढ इच्छाशक्ति और धैर्य,
- अच्छी CONTENT QUALITY तैयार करने की सक्षमता,
- विषय विश्लेषण की समझ,
- CAMERA FRIENDLY इत्यादि।
YOU TUBE में सही शुरुआत के लिए हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
YOU TUBE में सही शुरुआत के लिए हमें कई महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान अवश्य रखना चाहिए आइये इन्हें एक-एक कर समझते हैं
- PROFESSIONAL EMAIL,
- CHANNEL CREATION,
- CHANNEL OPTIMIZATION,
- YOU TUBE RULE & REGULATION,
- REGULAR WORK,
- CONTENT QUALITY
- YOU TUBE UPDATES
- PROFESSIONAL EMAIL - सर्वप्रथम अपने चैनल के लिए एक PROFESSIONAL EMAIL बनाएं जिसका PASSWORD काफी STRONG हो फिर उस EMAIL द्वारा YOU TUBE में LOGIN कर अपना चैनल बनाएं।
- CHANNEL CREATION - चैनल बनाते समय भी कई विशेष बातों पर अवश्य ध्यान रखें जैसे- अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा नाम चुनें, चैनल के लिए सही BANNER तैयार करें जो MOBILE, COMPUTER और TV पर सही ढंग से प्रदर्शित हो सके फिर उसे CHANNEL में UPLOAD करें।
- CHANNEL OPTIMIZATION - CHANNEL बनाने के बाद उसकी सभी सेटिंग को ध्यान में रखें जिससे CHANNEL' कंपनी की नज़र में आ सके ताकि कंपनी उसे अन्य लोगों तक पहुंचा सके।
- SEO - दोस्तों SEO का FULL FORM है SEARCH ENGINE OPTIMIZATION, इसका अर्थ है YOUTUBE SEARCH हो या GOOGLE SEARCH जब भी इनमें आपका चैनल को खोजा जाय या चैनल में मौजूद विडियो से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई खोज किया जा रहा हो तब YOUTUBE हो या GOOGLE इनमें आपका चैनल और आपके चैनल का विडियो ही सबसे ऊपर प्रदर्शित हो ताकि लोगों द्वारा उसपर अधिक से अधिक क्लिक हो जिससे आपके चैनल में VIEWS की संख्यां में तेज़ी से वृद्धि हो और ऐसा करना बिलकुल संभव है यदि आपने अपने चैनल का सही ढंग से और सही समय पर SEO किया हो तो, और याद रहे SEO करना आपके चैनल के लिए बेहद जरूरी है क्यों की यदि आपने अपने चैनल का SEO नहीं कर रखा है तो दुसरे लोग जिनका चैनल आपके चैनल और चैनल में मौजूद विडियो के विषय से मेल खाता हो उन्होंने अपने चैनल का SEO जरूर कर रखा होगा या कर रहे होंगे।
- YOUTUBE RULE & REGULATION - दोस्तों YOU TUBE में काम करने से पहले YOU TUBE द्वारा निर्धारित सभी प्रकार के शर्त और नियमों को जानना अनिवार्य है ताकि हमसे कोई ऐसी गलती ना हो जिसके बाद हमें पछताना पड़े।
- REGULAR WORK - दोस्तों YOUTUBE में चैनल बनाने से लेकर अन्य सारे सेटिंग भी हमने कर लिया इसके पश्चात्य यदि हम लगातार काम ही नहीं करेंगे तो हमारा चैनल कभी भी GROW नहीं कर पायेगा, इसीलिए हमें अपने चैनल पर लगातार काम करने की आवश्यकता है।
- CONTENT QUALITY - दोस्तों आज समय अत्यधिक प्रतिश्पर्धा अर्थात COMPETITION का है और इसी कारण हमें ऐसे दौर में लगातार काम करने के साथ-साथ अपने CONTENT QUALITY पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तब जाकर हम आज अन्य सभी सफल YOU TUBER के साथ तालमेल बिठाकर समय के साथ सही तौर पर आगे बढ़ सकेंगे।
- YOUTUBE UPDATES - हमें अपने चैनल में काम करते समय YOU TUBE से जारी किये गए सभी अधिकारिक UPDATES पर भी नजर रखना होगा अन्यथा हमसे कोई गलती हो सकती है या हो सकता है कि हम किसी प्रकार के लाभ से वंचित रह जाएँ।
- YOUTUBE में सफलता खातिर हो सके तो सर्वप्रथम YOU TUBER COURSE कर लें यदि हम बिना ढंग से सीखे, बिना किसी मार्गदर्शक के YOUTUBE पर कार्य करेंगे तो हो सकता है कि हमारे द्वारा किए गए अत्यधिक परिश्रम के पश्चात भी हमें निराशा ही हाथ लगे, इसलिए सबसे पहले हमें एक मार्गदर्शक चुनकर उनसे सही ढंग से सीखने कि आवश्यकता है।
दोस्तों, आप चाहें तो 👉 AI Introduction का ये पोस्ट पढ़ कर इसका लाभ ले सकते हैं।
दोस्तों, इस पोस्ट अथवा साईट से जुड़े किसी भी प्रकार के विचार या परामर्श हो तो आप उसे साइड में दिए गए ईमेल बॉक्स का उपयोग कर हमें अवश्य शेयर करें,
धन्यवाद