नमस्कार दोस्तों,
मैं PANKAJ ROY आप सभी का SHARDE MAA साईट में स्वागत करता हूँ,
- दोस्तों, SHARDE MAA साईट में अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद, आशा करता हूँ कि इस साईट से आप सभी अवश्य ही लाभान्वित होंगे।
- दोस्तों, मैने SHARDE MAA साईट को FEBRUARY 2021 से शुरू किया है।
- SHARDE MAA साईट में मुख्यतः निचे उल्लेखित विषय पर ARTICLES को नियमित रूप से PUBLISH किया जाता है,
- COMPUTER WITH INTERNET LESSON,
- UPDATES IN IT SECTOR
- ONLINE EARNING WITH COMPUTR INTERNET
- मैं SHARDE MAA साइट में पब्लिश किए जाने वाले सभी आर्टिकल को बिना किसी SOFTWARE की मदद से स्वयं लिखता हूं अर्थात WITHOUT AUTO GENERATED WRITING SOFTWARE के उपयोग से, इस प्रक्रिया में मैं पोस्ट करने से पहले उनसे जुड़े सभी अपडेट और सभी आवश्यक तथ्यों को समझते हुए उन्हें आर्टिकल में शामिल करता हूं, इसी कारण आर्टिकल पब्लिश होने में थोड़ा विलंब हो जाता है।
- इसी के फलस्वरुप SHARDE MAA साइट में पब्लिश होने वाले सभी ARTICLES किसी अन्य आर्टिकल से जो किसी SOFTWARE से तैयार किया गया होता है उनसे काफी भिन्न और बेहतर होता है।
- मैं ARTICLES तैयार करते समय इस बात का बेहद ध्यान रखता हूं कि ब्लॉग में पब्लिश होने वाले सारे ARTICLES को सरल शब्दों में लिखा जाए जिससे कि विषय कितना भी उलझा हुआ क्यों ना हो पर आसानी से सभी को समझ आ सके।
- दोस्तों, कंप्यूटरी शिक्षा और उनसे जुड़े कार्य में मैने एक दशक से ज्यादा समय दिया है, कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़े BASIC से लेकर कई ADVANCE COURSE में मैंने DIPLOMA किया है, जिसमें शामिल हैं,
- BASIC COURSE,
- ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION,
- COMPUTER HARDWARE TECHNOLOGY
- DIGITAL MARKETING FUNDAMENTAL
- मैंने सिखने के साथ-साथ सीखाने और इसके अलावा इस क्षेत्र में समय समय पर अलग -अलग प्रकार के कार्यों को करते हुए जो भी अनुभव प्राप्त किया, उन्हीं के सहयोग से मैं उन ARTICLES को काफी सरल शब्दों में लिखकर आपके सामने ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करता रहता हूँ, जिससे आप बड़े ही आसानी से किसी भी विषय को सिख व् समझ जायें और उसे सफलतापूर्वक कर पाए।
- प्रिय दोस्तों, यदि आप के मन में SHARDE MAA साईट से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप बिना संकोच किये SHARDE MAA साईट के साइड में दिए गए EMAIL BOX का उपयोग कर अपने प्रश्न या सुझाव को हमारे संग साझा कर सकते हैं, EMAIL BOX के अलावा साईट के ऊपर और नीचे की ओर दिए गए CONTACT FORM को भरकर भी आप अपने प्रश्न या सुझाव को हमारे संग साझा कर सकते हैं।
आभार:
- माता पिता,
- गुरुजन,
- पाठक गण
उपरोक्त सभी आदरणीय का मैं सह्रदय से धन्यवाद करता हूँ।